Ranchi University result: रांची यूनिवर्सिटी में जो बच्चे UG कोर्स में हैं, उनके लिए अच्छी खबर आई है. कई UG courses का result आ गया है. अगर आपने भी कोई exam दिया था, तो अब आप अपना result देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने ये सभी results अपनी official website पर जारी किए हैं. तो अगर आप भी बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है.
किन-किन Courses के Results आए हैं?
यह जानना जरूरी है कि किन-किन courses का result आया है. जानकारी के मुताबिक, Undergraduate Diploma (Commerce) और (Science) Semester-IV का रिजल्ट 21 अगस्त को आ गया था. इसके अलावा, Bachelor of Science Semester-IV का रिजल्ट 25 जुलाई को जारी हो चुका था. कई और UG और PG courses के भी results समय-समय पर जारी हुए हैं. इसलिए आप अपनी specific course और semester का result यूनिवर्सिटी की website पर देख सकते हैं.
Result देखने का आसान तरीका
अब मैं आपको बताता हूँ कि अपना result कैसे देखना है. ये बहुत ही आसान है. बस कुछ steps follow करने हैं:
- सबसे पहले Ranchi University की official website ranchiuniversity.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट के homepage पर आपको “Results” या “Examination” का tab मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी course और semester चुननी होगी.
- अपनी सारी जानकारी, जैसे Roll Number, डालें और submit कर दें.
- आपका result आपके सामने आ जाएगा. आप इसे download करके save भी कर सकते हैं.
Marksheet और Revaluation की जानकारी
Result देखने के बाद, आप अपनी mark sheet को download कर सकते हैं. यह एक digital copy होगी. भविष्य के लिए इसका printout निकाल कर रख लें. अगर आपको अपने marks से कोई शिकायत है या आप को लगता है कि आपकी कॉपी ठीक से check नहीं हुई है, तो आप revaluation के लिए apply कर सकते हैं. इसकी जानकारी भी आपको यूनिवर्सिटी की website पर मिल जाएगी.
मेरी तरफ से उन सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई जिनका result अच्छा आया है. और जिनका result जैसा भी रहा हो, निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।