UNIRAJ B.Sc. Part 2 & 3 Revaluation Result जारी: Mark Sheet में कोड का क्या मतलब? | Rajasthan University Result

UNIRAJ Result 2025 : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ख़ास बात यह है कि अभी B.Sc. Part-II और Part-III के Revaluation Result आए हैं. Revaluation Result का मतलब है कि जिन स्टूडेंट्स ने पहले आए Result से असंतुष्ट होकर अपनी कॉपियों की फिर से जाँच करवाई थी, यह उनका नतीजा है. इसके अलावा, M.A. जैसे कई PG सेमेस्टर्स के Result भी जारी हुए हैं. मैं जानता हूँ कि Result का इंतज़ार करना कितना मुश्किल होता है, इसीलिए मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपना रिजल्ट सीधे कैसे देख सकते हैं और कौन-कौन से कोर्सेज के रिजल्ट अभी आ चुके हैं. यह पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना UNIRAJ रिजल्ट फ़ौरन कैसे देखें? (Result Check Link)

यूनिवर्सिटी ने सारे Result अपनी ऑनलाइन वेबसाइट पर दिए हैं. कई बार जब Result आता है तो साइट पर बहुत ट्रैफिक हो जाता है, जिससे पेज खुलने में देरी होती है. ऐसे में घबराना नहीं है, थोड़ा इंतज़ार करके फिर से कोशिश करनी है. अपना UNIRAJ Result देखने का सही और आसान तरीका यह है:

  1. सबसे पहले ऑफिशियल Result पोर्टल पर जाएँ: यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान का रिजल्ट पोर्टल यह है: https://result.uniraj.ac.in/.
  2. सही लिंक ढूँढें: होमपेज पर आपको ‘Main Examination Result’ या ‘Revaluation Result’ का ऑप्शन मिलेगा. अपने ज़रूरत के हिसाब से सही लिंक चुनें.
  3. कोर्स चुनें: अब अपने कोर्स का नाम और पार्ट/सेमेस्टर चुनें, जैसे B.Sc. Part-II.
  4. Roll Number डालें: Result देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर (Roll Number) डालना होगा.
  5. Result देखें: जैसे ही आप Submit करेंगे, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड ज़रूर कर लें और प्रिंटआउट भी निकाल लें. यह मार्कशीट अभी प्रोविज़नल है, ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज से बाद में मिलेगी.
Read More  रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आंसर की 2025 जारी, यहां देखें पूरा हल | RRB NTPC Answer Key

 

किन-किन UG और PG कोर्सेज के Results हुए हैं जारी?

यूनिवर्सिटी ने अभी UG (Undergraduate) और PG (Postgraduate) के कई पुराने और नए रिजल्ट जारी किए हैं. छात्रों की सुविधा के लिए यहाँ हाल ही में जारी हुए कुछ मुख्य रिजल्ट्स की लिस्ट दी जा रही है:

कोर्स का नाम (Course Name) रिजल्ट टाइप (Result Type) जारी होने की तारीख़ (Release Date)
B. Sc. Part-II & Part-III Revaluation 25-09-2025
B.B.A. PART-III Revaluation 24-09-2025
B.SC. (HONS) PART-II & III Revaluation 23-09-2025
BSC BIOTECH PART-III Revaluation 23-09-2025
M.A. POLITICAL SCIENCE II/IV SEMESTER Main Exam 11-09-2025
M.P.Ed. II-SEMESTER Main Exam 11-09-2025

अगर आपका कोर्स इस लिस्ट में नहीं है, तो आप ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

 

Mark Sheet के कोड्स का मतलब और आगे क्या करना है?

 

Result आने के बाद Mark Sheet पर कुछ शॉर्ट फ़ॉर्म्स (Short Forms) लिखे होते हैं, जिनका मतलब जानना ज़रूरी है:

  • EFFY: इसका मतलब है Eligible For Final Year. यानी आप पास हो गए हैं और आपको अगले साल/सेमेस्टर में दाखिला मिल सकता है.
  • PPTO: इसका मतलब है Passed Part III Only. मतलब आपने तीसरे पार्ट के सारे पेपर पास कर लिए हैं, लेकिन पार्ट-I या पार्ट-II के कुछ पेपर अभी बाक़ी (Backlogs) हैं.
  • Reval.: यह Revaluation का Result है.
  • Supp.: यह Supplementary Exam का Result होता है.

अगर आप अपने नंबरों से ख़ुश नहीं हैं, या आप किसी विषय में फेल हो गए हैं, तो आपके लिए आगे ये दो रास्ते हैं:

  1. पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) या री-टोटलिंग (Re-Totaling): अगर आपको लगता है कि आपकी कॉपी ठीक से चेक नहीं हुई, तो आप Revaluation के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसकी तारीख़ें Result आने के 15 से 20 दिनों के अंदर यूनिवर्सिटी जारी कर देती है.
  2. सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Exam): अगर आप किसी एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, तो आप सप्लीमेंट्री परीक्षा का फ़ॉर्म भर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सप्लीमेंट्री Exam 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फ़ॉर्म का नोटिस भी जारी किया था. आपको यह फ़ॉर्म वक़्त रहते भरना पड़ेगा.
Read More  IBPS RRB Result 2024: PO और Clerk का Result आज हो सकता है जारी | IBPS RRB Result

Result से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट और सही जानकारी के लिए मैं आपको यही सलाह दूँगा कि आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in को हमेशा देखते रहिए. यह Result सिर्फ़ आपकी मेहनत का नहीं, बल्कि आपके आगे के करियर का रास्ता तय करेगा.

Leave a Comment