Rajasthan 4th Grade Question Paper : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए इस साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, RSSB की 4th Grade की परीक्षा अभी-अभी पूरी हुई है. इस परीक्षा का official question paper अब official website पर आ गया है. यह खबर उन सब लोगों के लिए है जो या तो एग्जाम दे चुके हैं या future में इस तरह की तैयारी करना चाहते हैं. इस बार की परीक्षा में क्या खास रहा, कितने लोग बैठे और पेपर कैसा था, चलिए सब पर बात करते हैं.
लाखों उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
इस बार Rajasthan Staff Selection Board (RSSB), जिसे पहले RSMSSB के नाम से जाना जाता था, ने 53,749 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. इस exam के लिए 24,71,066 लोगों ने apply किया था. इसमें से करीब 21,17,198 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. 19, 20 और 21 सितंबर को यह परीक्षा तीन दिन तक चली. हर दिन दो-दो शिफ्ट में, यानी कुल छह शिफ्ट में यह paper हुआ. Rajasthan के 38 जिलों में 1300 से ज़्यादा centers बनाए गए थे.
Exam Pattern and Paper Details
यह exam offline यानी pen-and-paper mode में हुआ था. इस paper में कुल 120 सवाल थे और कुल marks 200 थे. सवाल हल करने के लिए दो घंटे का समय मिला था. एक बात जो जानना सबसे ज़रूरी है, वो है negative marking. हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई नंबर काट लिए गए. paper में subjects की बात करें तो General Knowledge, General Hindi, General English और General Mathematics से सवाल आए थे. General Knowledge के section में Rajasthan का भूगोल, इतिहास और culture से बहुत सवाल पूछे गए थे.
विषय-वार प्रश्नों का विवरण
परीक्षा में हर विषय से कितने सवाल आए और उनके लिए कितने marks थे, इसका एक detailed विवरण नीचे दिया गया है.
विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No. of Questions) | कुल अंक (Total Marks) |
General Knowledge (Rajasthan) | 70 | 116.66 |
General Hindi | 20 | 33.33 |
General English | 15 | 25 |
General Mathematics | 15 | 25 |
Total | 120 | 200 |
Question Paper और Answer Key की जानकारी
सभी शिफ्ट के मास्टर Question Paper और उनकी Answer Key बोर्ड ने अपनी website पर 22 सितंबर को जारी कर दी थी. उम्मीदवार अपने paper code के हिसाब से paper download कर सकते हैं.
- Master Question Papers for all six shifts (19, 20, 21 September) have been uploaded.
- Candidates can match their answers with the Master Answer Key provided.
- Candidates will get a chance to raise objections if they find any discrepancy in the answer key. This is usually done by paying a small fee per objection.
मुझे लगता है यह एक बहुत ही ज़रूरी कदम है कि board ने transparency बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया. अब सब कुछ clear है और छात्रों को सही जानकारी मिल रही है. उम्मीद है कि यह post उन सभी लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो इस भर्ती से जुड़े हैं.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।