×

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले ये बातें जान लें! | Rajasthan Patwari Exam Instructions

Rajasthan Patwari Exam Instructions 2025 Dress Code

Rajasthan Patwari Exam 2025 : राजस्थान में पटवारी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी ख़बर है. Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSSB) ने Patwari Recruitment Exam 2025 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं. ये एग्जाम 17 August 2025 को होगा. अगर आपने इस भर्ती के लिए apply किया था, तो अब आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. ये भर्ती कुल 3705 पदों के लिए हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam Date और Timing क्या है?

 

राजस्थान पटवारी का exam 17 August 2025 को दो Shifts में होगा.

  • First Shift: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • Second Shift: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

आपको अपने Admit Card पर Exam Centre और Shift की पूरी जानकारी मिल जाएगी. ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि आपको Exam Centre पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुँचना होगा, क्योंकि वहाँ तलाशी (frisking) और बाकी Verification का काम होगा. Entry Exam शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही मिलेगी.

 

Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी

 

Patwari का exam 3 घंटे का होगा, जिसमें कुल 150 सवाल पूछे जाएँगे. हर सवाल 2 नंबर का होगा, यानी कुल 300 नंबर का पेपर होगा. सबसे ज़रूरी बात, इसमें Negative Marking भी है. हर ग़लत जवाब के लिए 1/3rd नंबर काट लिए जाएँगे.

Syllabus

  • General Science, History, Politics & Geography of India: 38 सवाल
  • Geography, History, Culture & Polity of Rajasthan: 30 सवाल
  • General English & Hindi: 22 सवाल
  • Reasoning & Mental Ability: 45 सवाल
  • Basic Computer Knowledge: 15 सवाल
Read More  RSSB Patwari Answer Key: पटवारी एग्जाम की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक | Patwari Answer Key

 

Exam के दिन क्या-क्या ले जाना है?

 

Exam के दिन कुछ ख़ास बातें याद रखनी हैं, ताकि आख़िरी वक़्त में कोई परेशानी न हो.

  • सबसे ज़रूरी है आपका Admit Card. इसकी एक Printed Copy अपने साथ ज़रूर ले जाएँ.
  • एक Original Photo ID Card साथ रखें. जैसे, Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, Passport या Driving License.
  • एक Passport size Photo भी अपने साथ ले जाएँ, जो आपने Application Form में लगाई थी.
  • Pen के लिए भी कुछ ख़ास instructions हैं. आपको सिर्फ़ Blue Ball Pen इस्तेमाल करने की इजाज़त है.

 

Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

 

अपना Admit Card डाउनलोड करना बहुत आसान है. बस इन Steps को follow करें:

  1. सबसे पहले RSSB की official website या Rajasthan के SSO Portal पर जाएँ.
  2. अब अपनी Application ID और Password डालकर Login करें.
  3. ‘Get Admit Card’ के option पर क्लिक करें.
  4. आपका Admit Card Screen पर आ जाएगा. इसे Download करें और इसका Printout निकाल लें.

 

Dress Code का ख़ास ख़्याल रखें

 

RSSB ने Dress Code को लेकर कुछ सख़्त rules बताए हैं. आपको इनका पालन करना होगा.

  • Male Candidates: Half-sleeve shirt या T-shirt, kurta-pyjama और pants पहन सकते हैं. Jeans पहनना मना है.
  • Female Candidates: Salwar Suit, Chunni या saree, half-sleeve kurta पहन सकती हैं.
  • किसी भी तरह के गहने जैसे earring, necklace, bracelet, chain, brooch, badge या बड़े button वाले कपड़े पहनना मना है.
  • Mobile Phone, Watch, Bluetooth, Water Bottle, Purse, Bag, या कोई भी Electronic Device ले जाने की इजाज़त नहीं है.
Read More  राजस्थान पटवारी Admit Card 2025: Exam की तारीख, time और Download Link यहाँ देखें | Rajasthan Patwari

इन सभी instructions को ध्यान में रखकर आप बिना किसी परेशानी के अपना Exam दे पाएँगे. All the best!

 

Avatar photo

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed