राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025: एग्जाम से पहले जारी हुई नई गाइडलाइन, क्या हैं ज़रूरी नियम? | Rajasthan Patwari Exam Guidelines
Rajasthan Patwari Exam Guidelines 2025 : राजस्थान में पटवारी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी ख़बर है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं. ये एग्जाम 17 August 2025 को होगा. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए apply किया है, तो आपको इन नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आख़िरी वक़्त में कोई परेशानी न हो.
राजस्थान पटवारी का exam 17 August 2025 को दो Shifts में होगा.
आपको अपने Admit Card पर Exam Centre और Shift की पूरी जानकारी मिल जाएगी. एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद हो जाएँगे, तो आपको कम से कम 2 घंटे पहले पहुँचना होगा.
यह Exam 3 घंटे का होगा, जिसमें कुल 150 सवाल होंगे. हर सवाल 2 नंबर का होगा, यानी पूरा पेपर 300 नंबर का होगा. ग़लत जवाब देने पर 1/3rd नंबर काट लिए जाएँगे.
Syllabus
Exam के दिन आपको कुछ ज़रूरी चीज़ें साथ ले जानी होंगी.
Exam Hall में Mobile Phone, Watch, Bluetooth, Calculator, या कोई भी Study Material ले जाना सख़्त मना है.
पहली Shift के उम्मीदवारों को Question Paper घर ले जाने की इजाज़त नहीं होगी, उन्हें Paper Exam Hall में ही जमा करना होगा. दूसरी Shift के उम्मीदवार Paper ले जा सकते हैं. लेकिन दोनों ही Shifts के उम्मीदवार अपनी OMR sheet की Carbon Copy घर ले जा सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए राजस्थान सरकार ने 15 August दोपहर 12 बजे से 19 August रात 11:55 बजे तक रोडवेज बसों में मुफ़्त यात्रा की सुविधा दी है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा फ़ैसला है. All the best!
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…