Rajasthan Patwari Exam 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए एग्जाम 17 अगस्त को होने वाला है. जो लोग इसकी तैयारी कर रहे थे, उनके लिए ये बड़ी खबर है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने ये परीक्षा दो shifts में कराने का फैसला किया है. जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठने जा रहे हैं, उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. इस परीक्षा से कुल 3,705 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 3,183 non-TSP और 522 TSP पद हैं.
एडमिट कार्ड कब और कहाँ से मिला
Patwari एग्जाम का एडमिट कार्ड 13 अगस्त, 2025 को जारी हो गया था. आप इसे राजस्थान की SSO ID और पासवर्ड के जरिए official website से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर आपका रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता और shift की पूरी जानकारी दी गई है. इसे डाउनलोड करके एक printout ज़रूर निकाल लें.
एग्जाम सेंटर पर क्या ले जाना है और क्या नहीं
एग्जाम देने जाने से पहले ये list ज़रूर देख लें, ताकि कोई ज़रूरी सामान घर पर न छूट जाए.
- Admit Card का printout, जिस पर एक रंगीन फोटो चिपकी हो.
- एक original photo ID proof, जैसे Aadhaar Card, Pan Card, Voter ID, या Driving License.
- एक extra passport-size photo.
- एक transparent ballpoint pen (काला या नीला).
एग्जाम सेंटर पर ये चीज़ें लेकर जाना मना है:
- Mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी electronic gadget.
- Jewellery या कोई metal की चीज़.
- Notes, books या कोई भी study material.
- पैसे रखने वाला purse या handbag.
- Full sleeves के कपड़े पहनकर न जाएँ.
एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग
ये एग्जाम एक OMR sheet पर होगा, यानि offline. आपको 3 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें आपको 150 सवाल हल करने होंगे.
- कुल सवाल: 150
- कुल नंबर: 300
- हर सही जवाब पर: +2 नंबर
- Negative marking: हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कट जाएगा.
एग्जाम की पहली shift सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी shift दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. आपको exam center पर reporting time से करीब 1 से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा, क्योंकि देर से आने वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. एग्जाम में इन विषयों से सवाल पूछे जाएँगे: General Science, History, Politics, और Geography; Rajasthan की Geography, History, Culture, और Politics; General English & Hindi; Mental Ability & Reasoning; और Basic Computer.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।