Categories: Results

राजस्थान पटवारी आंसर की 2025: ऐसे करें Download और Raise Objection | Rajasthan Patwari Answer Key

Rajasthan Patwari Answer Key 2025: पटवारी परीक्षा की Answer Key हुई जारी, ऐसे करें Download और Raise Objection. राजस्थान पटवारी की सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की Answer Key जारी कर दी है. इसके साथ ही Master Question Paper भी अपलोड कर दिया गया है. अगर आपने भी यह exam दिया था तो अब आप अपने जवाबों का मिलान करके अपने नंबरों का अंदाजा लगा सकते हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह idea लग जाएगा कि आप पास होंगे या नहीं.

 

Rajasthan Patwari Answer Key: Master Question Paper और Marking Scheme.

 

यह exam 17th August 2025 को दो शिफ्ट में हुआ था. इस परीक्षा में करीब 6.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. Answer Key के साथ जो Master Question Paper आया है, उसी के हिसाब से आपको अपने answers मिलाने हैं.

  • सवाल: कुल 150 सवाल थे.
  • नंबर: हर सही जवाब के लिए 2 marks मिलेंगे.
  • Negative Marking: हर गलत जवाब पर 1/3 mark कटेगा.
  • Total Marks: पूरा पेपर 300 marks का था.

 

Patwari Answer Key Download करने का तरीका.

Answer Key download करना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने होंगे.

  1. सबसे पहले, RSSB की official website rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. Homepage पर आपको ‘Latest News’ या ‘Candidate Corner’ का option मिलेगा.
  3. उसमें ‘Answer Key’ section पर click करें.
  4. अब ‘Patwar 2025: Primary Answer Key’ लिंक पर click करें.
  5. अपनी exam shift (Shift I या Shift II) के हिसाब से answer key और question paper download कर लें.

 

Answer Key पर Objection कैसे Raise करें?

अगर आपको लगता है कि Answer Key में कोई जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं.

  • आपत्ति की तारीखें: आप अपनी आपत्ति 7th September 2025 से 9th September 2025 तक online दर्ज करा सकते हैं.
  • फीस: हर सवाल पर Objection दर्ज कराने के लिए 100 रुपये की फीस लगेगी. यह फीस online ही जमा होगी.
  • Proof: Objection के साथ आपको उस सवाल के सही जवाब का proof भी देना होगा, जैसे कि किसी standard book का reference.

 

Patwari Result 2025: Document Verification के लिए जरूरी Documents.

 

एक बार सभी आपत्तियों की जांच हो जाएगी, तो उसके बाद final answer key और result घोषित किया जाएगा. इस भर्ती के जरिए पटवारी के कुल 3,705 पदों को भरा जाएगा. Result आने के बाद shortlisted उम्मीदवारों को Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए आपको ये documents तैयार रखने चाहिए:

  • 10वीं, 12वीं और graduation की marksheets और certificates.
  • Domicile Certificate (मूल निवास प्रमाण पत्र).
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र), अगर आप आरक्षित श्रेणी (reserved category) में हैं.
  • Photo ID Proof (जैसे Aadhaar Card, PAN Card).
  • Passport size photos.

 

Pradeep Sharma

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

Recent Posts

SBI SO में 122 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधे मिलेगी नौकरी | SBI SO Recruitment

SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…

2 hours ago

CAT 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें अप्लाई | CAT Registration

CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…

5 hours ago

रेलवे एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी, यहां देखें CBT 1 परीक्षा का हल | RRB NTPC Answer Key

RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…

5 hours ago

सेना में डॉक्टर बनने का मौका, AFMS में 225 पदों पर भर्ती | AFMS Recruitment

AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…

7 hours ago

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025, 525 पदों पर मौका | CG Health Department

Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…

8 hours ago

हरियाणा ITI में दाखिले का आखिरी मौका, 10वीं पास के लिए खुशखबरी | Haryana ITI Admission

Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…

8 hours ago