राजस्थान पटवारी आंसर की 2025: ऐसे करें Download और Raise Objection | Rajasthan Patwari Answer Key
Rajasthan Patwari Answer Key 2025: पटवारी परीक्षा की Answer Key हुई जारी, ऐसे करें Download और Raise Objection. राजस्थान पटवारी की सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की Answer Key जारी कर दी है. इसके साथ ही Master Question Paper भी अपलोड कर दिया गया है. अगर आपने भी यह exam दिया था तो अब आप अपने जवाबों का मिलान करके अपने नंबरों का अंदाजा लगा सकते हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह idea लग जाएगा कि आप पास होंगे या नहीं.
यह exam 17th August 2025 को दो शिफ्ट में हुआ था. इस परीक्षा में करीब 6.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. Answer Key के साथ जो Master Question Paper आया है, उसी के हिसाब से आपको अपने answers मिलाने हैं.
Answer Key download करना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने होंगे.
अगर आपको लगता है कि Answer Key में कोई जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं.
एक बार सभी आपत्तियों की जांच हो जाएगी, तो उसके बाद final answer key और result घोषित किया जाएगा. इस भर्ती के जरिए पटवारी के कुल 3,705 पदों को भरा जाएगा. Result आने के बाद shortlisted उम्मीदवारों को Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए आपको ये documents तैयार रखने चाहिए:
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…