राजस्थान पटवारी Admit Card 2025: Exam की तारीख, time और Download Link यहाँ देखें | Rajasthan Patwari

राजस्थान पटवारी Admit Card: राजस्थान में Patwari exam देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) जल्द ही Patwari भर्ती परीक्षा 2025 के लिए admit card जारी करने वाला है. यह भर्ती कुल 2998 पदों के लिए है. जो लोग इस exam की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह जानना ज़रूरी है कि admit card कब आएगा और exam कब है. मैं आपको बताता हूँ कि आपको क्या करना है और कैसे तैयारी जारी रखनी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कब आएगा और कैसे Download करें?

 

Admit card exam से करीब एक हफ्ते पहले जारी होगा. Patwari exam 28 सितंबर 2025 को है, तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि admit card 18 से 21 सितंबर के बीच आ सकता है. Admit card download करने के लिए आपको RSMSSB की official website rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वहाँ पर आपको Recruitment या Admit Card section में Patwari Recruitment 2025 Admit Card का link मिलेगा. उस link पर click करके आप अपना registration number और date of birth डालकर अपना admit card download कर सकते हैं.

 

Exam Date और Pattern क्या है?

 

Rajasthan Patwari का exam 28 सितंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक ही shift में offline होगा. यह एक single stage exam है, जिसमें total 150 questions होंगे और ये 300 marks के होंगे. Exam की duration 3 घंटे की होगी. इसमें negative marking भी है, हर गलत जवाब के लिए 1/3rd marks कटेंगे.

Exam के subjects कुछ इस तरह हैं:

  • General Science, History, Politics and Geography of India: इसमें 38 सवाल होंगे.
  • Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan: इसमें 30 सवाल होंगे.
  • General English और Hindi: इसमें 22 सवाल होंगे.
  • Mental Ability and Reasoning: इसमें 45 सवाल होंगे.
  • Basic Computer: इसमें 15 सवाल होंगे.
Read More  8वें वेतन आयोग का तोहफा: इस बार सैलरी में होगी सबसे बड़ी बढ़ोतरी | 8th Pay Commission

 

तैयारी कैसे जारी रखें और ज़रूरी Documents?

 

Exam में अब ज्यादा time नहीं बचा है, तो अब revision पर focus करें.

  • Revision पर ध्यान दें: जो subjects आपने पढ़े हैं, उन्हें बार-बार revise करें.
  • Mock Tests दें: Exam pattern को समझने और अपनी speed improve करने के लिए ज्यादा से ज्यादा mock tests दें.
  • Current Affairs पर ध्यान दें: Exam में Current Affairs से काफी सवाल पूछे जाते हैं, तो रोज़ खबरें पढ़ते रहें.

    Admit card download करने के बाद उस पर दिए गए सारे instructions को ध्यान से पढ़ें. Exam hall में आपको Admit Card का printout, एक original photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, Voter ID) और एक recent passport size photo भी साथ लेकर जाना होगा.

Leave a Comment