Rajasthan NEET UG Result 2025: Round 1 Allotment कल आएगा, जानें पूरी Details | NEET UG Result 2025

Rajasthan NEET UG Result 2025 : नमस्कार दोस्तों, जो लोग MBBS या BDS में admission लेना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Rajasthan NEET UG Counselling के पहले round का seat allotment result कल यानी 18 August 2025 को आने वाला है. मुझे पता है कि आप सब बहुत परेशान होंगे, लेकिन अब suspense खत्म होने वाला है. तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि आप ये result कैसे check कर सकते हैं और इसके बाद आपको क्या-क्या करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Allotment Result कैसे download करें

 

जैसे ही result आएगा, आप उसे online official website पर देख पाएंगे.

  • सबसे पहले, आपको NEET UG Counselling Board की official website, rajugneet2025.in पर जाना होगा.
  • website के homepage पर, आपको ‘Seat Allotment Result’ का link मिलेगा. उस पर click करें.
  • यहां आपको अपनी login details जैसे Roll Number और Password डालनी होगी.
  • Login करते ही आपका allotment status screen पर आ जाएगा.
  • इसे download करके एक printout जरूर ले लें.

 

College Reporting और Fees Deposit की Dates

 

अगर आपका नाम allotment list में आ गया है, तो आपको अपने allot हुए college में जाकर admission confirm करना होगा. इसके लिए आपको 19 August से 24 August, 2025 तक का समय दिया गया है. इस दौरान आपको वहां जाकर अपने documents की verification करवानी होगी और fees जमा करनी होगी.

 

Document Verification के लिए जरूरी चीजें

 

अपने college में जाने से पहले ये documents तैयार कर लें, क्योंकि इनके बिना आपका admission नहीं होगा.

  • Allotment letter का printout.
  • NEET UG 2025 का admit card और scorecard.
  • Class 10th और 12th की mark sheets और certificates.
  • Rajasthan Domicile Certificate.
  • Caste Certificate (अगर लागू हो).
  • Aadhar Card या कोई और valid ID proof.
Read More  NEET UG 2025: Revised Merit List जारी होने के बाद अब आगे क्या? Counselling की पूरी जानकारी | NEET UG Counselling

अगर किसी वजह से आपका नाम इस round की list में नहीं आता है, तो परेशान न हों. आगे के rounds की जानकारी official website पर आएगी. दूसरा round offline होगा, तो सभी updates के लिए site check करते रहें.

 

Leave a Comment