Vacant College Seats News: दोस्तों, राजस्थान में जो बच्चे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. वहां के सरकारी कॉलेजों में बहुत सारी सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं. एक-दो नहीं, बल्कि 72,000 से भी ज़्यादा सीटें खाली हैं, और यह 665 कॉलेजों का हाल है. जिन बच्चों का एडमिशन पहली या दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं हो पाया था, उनके लिए यह एक और मौका है. सरकार इन खाली सीटों को भरने के लिए नई मेरिट लिस्ट भी निकाल रही है और ऑफलाइन एडमिशन का भी बंदोबस्त किया गया है. तो चलिए, आपको इस खबर की पूरी details बताते हैं.
जिन बच्चों का नाम पहली दो मेरिट लिस्ट में नहीं आया था, उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं है. अब तीसरी और चौथी मेरिट लिस्ट भी आएगी. तीसरी लिस्ट के बच्चों को 14 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फ़ीस जमा करनी होगी. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो 18 से 23 अगस्त तक ऑफलाइन एडमिशन होंगे. यानी आप सीधे कॉलेज जाकर भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
सवाल यह है कि इतनी सीटें खाली क्यों रह गईं? दरअसल, लगभग 1.54 लाख छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आया था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया. इसका एक बड़ा कारण यह है कि छात्र अब BA, B.Sc और B.Com जैसे पारम्परिक कोर्स से ज़्यादा professional courses में रूचि दिखा रहे हैं. हालांकि, कुछ colleges में सीटें ज़्यादा हैं और कुछ में कम, इसलिए college education commissioner डॉ. ओ.पी. बैरवा ने यह भी कहा है कि सीटों को भरने के लिए एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में सीट ट्रांसफर करने के लिए एक नए फॉर्मूले पर भी विचार किया जा रहा है.
अगर आप ऑफलाइन एडमिशन के लिए जाते हैं, तो आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना होगा. यह एडमिशन सीधे कॉलेज में जाकर होगा.
तो दोस्तों, अगर आप कॉलेज में एडमिशन लेने से चूक गए थे, तो यह एक बहुत अच्छा chance है. बस, दिए गए समय का ध्यान रखें और सारे ज़रूरी कागज़ात तैयार करके रखें.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…