रेलवे भर्ती 2024: पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्तियां | Railway Paramedical
Railway Paramedical Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, और खासकर Medical लाइन में हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. Indian Railways में Paramedical स्टाफ के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. रेलवे में नौकरी पाना एक बहुत बड़ा मौका होता है, क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी के साथ-साथ और भी कई फायदे मिलते हैं. मुझे लगा कि इस बारे में मेरे भाई-बहनों को जरूर बताना चाहिए ताकि कोई भी इस मौके से चूक न जाए.
रेलवे की तरफ से जो नोटिफिकेशन आया है, उसमें कई अलग-अलग पदों के लिए लोगों को बुलाया गया है. ये भर्ती उन लोगों के लिए है जिनके पास नर्सिंग, फार्मेसी या लैब टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई डिग्री या डिप्लोमा है. तो अगर आप भी इस फील्ड में हैं, तो अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से नौकरी देख सकते हैं.
रेलवे में Paramedical स्टाफ के लिए कई तरह के पद हैं. हर पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता (eligibility) और काम (job profile) होता है.
यह भी पढ़ें:
पद का नाम | Pay Level | शुरुआती सैलरी (अनुमानित) |
Nursing Superintendent | Level 7 | ₹44,900 |
Pharmacist | Level 5 | ₹29,200 |
Health & Malaria Inspector | Level 6 | ₹35,400 |
Lab Assistant | Level 3 | ₹21,700 |
ECG Technician | Level 4 | ₹25,500 |
रेलवे में Paramedical स्टाफ की नौकरी के लिए कुछ चीजें जरूरी होती हैं.
CBT में negative marking भी होती है. हर गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटे जाते हैं. तो जवाब बहुत सोच-समझकर देना पड़ता है.
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको बहुत सावधानी रखनी चाहिए. एक छोटी सी गलती से भी आपका आवेदन रद्द (cancel) हो सकता है. इसलिए सारी जानकारी सही-सही भरें. अगर आप इस भर्ती के बारे में और भी डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. मेरी राय में, ये एक बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्वास्थ्य सेवा (healthcare) के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. तो देर मत कीजिए और जल्दी से अप्लाई कीजिए.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे में नौकरी का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए…
Bihar HOD Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Rajasthan SI Exam Cancelled: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवानों…
TNEA Counselling: अगर आप तमिलनाडु में engineering में admission लेना चाहते हैं, तो TNEA की…
DU Assistant Professor: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में professor बनना चाहते हैं, तो आपके लिए…
Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए…