RRB NTPC Graduate Result : रेलवे की नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों नौजवानों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल (CBT 1) का Result जारी कर दिया है. मुझे पता है कि आप सब काफी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और जो लोग पास हुए हैं, उन्हें अब अगले स्टेज, यानी CBT 2 की तैयारी करनी है, जिसकी तारीख भी लगभग तय हो गई है.
अपना Result कैसे देखें? How to Check Result
Result देखने का तरीका बहुत ही आसान है. आपको बस कुछ Steps को Follow करना है.
- सबसे पहले, आप जिस RRB जोन से आपने Apply किया था, उसकी Official Website पर जाइए. https://www.rrbcdg.gov.in/
- Homepage पर आपको “RRB NTPC Graduate Result 2025” या “CEN-05/2024” के नाम से एक Link मिलेगा, उस पर Click करें.
- अब आपको अपना Roll Number, Registration ID और Date of Birth डालनी होगी.
- ये सब भरने के बाद, आपका Scorecard और Result आपके सामने होगा.
- इसे आप Download कर लें और Printout निकालकर अपने पास रख लें.
CBT 2 का पैटर्न क्या है? RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern
जो उम्मीदवार CBT 1 में पास हो गए हैं, उन्हें अब CBT 2 के लिए तैयार रहना होगा. यह परीक्षा अक्टूबर 13, 2025 को होने की उम्मीद है और इसका पैटर्न CBT 1 से थोड़ा अलग और मुश्किल होता है.
- कुल सवाल: 120
- समय: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)
- नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे.
यहां विषयों के हिसाब से सवालों की संख्या दी गई है:
- जनरल अवेयरनेस: 50 सवाल
- मैथमेटिक्स: 35 सवाल
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग: 35 सवाल
किन विषयों की करनी है तैयारी? RRB NTPC Syllabus
CBT 2 की तैयारी के लिए इन विषयों पर खास ध्यान देना होगा:
- मैथमेटिक्स: इसमें Number System, Mensuration, Time and Work, Simple & Compound Interest, Profit & Loss, Geometry और Trigonometry जैसे Topics पर ज्यादा ध्यान दें.
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग: इस भाग में Puzzles, Syllogism, Data Sufficiency, Blood Relations और Coding-Decoding के सवाल आते हैं.
- जनरल अवेयरनेस: यह सबसे बड़ा हिस्सा है जिसमें Current Affairs के साथ-साथ History, Geography, Indian Polity, Science और Computer Knowledge से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
RRB NTPC Cut-Off: अपने Zone का हाल जानें
Result के साथ ही RRB ने हर जोन और Category के लिए Cut-Off Marks भी जारी कर दिए हैं. मैं आपको कुछ Zones के Cut-Off बता रहा हूं ताकि आपको एक अंदाजा मिल सके.
- RRB प्रयागराज:
- जनरल: 77.49
- OBC: 70.47
- SC: 62.85
- ST: 47.02
- RRB मुंबई:
- जनरल: 77.05
- OBC: 70.21
- SC: 63.60
- ST: 54.95
अगर आप Station Master या Traffic Assistant जैसे पदों के लिए चुने जाते हैं तो CBT 2 के बाद आपको Computer Based Aptitude Test (CBAT) भी देना होगा. वहीं, Senior Clerk-cum-Typist जैसे पदों के लिए Typing Skill Test होगा, जिसमें English में 30 शब्द प्रति मिनट और Hindi में 25 शब्द प्रति मिनट की speed चाहिए.
कुल 8,113 पदों पर भर्ती हो रही है. CBT 1 सिर्फ एक Qualifying Exam था, जिसके नंबर Final Merit List में नहीं गिने जाएंगे. Final Selection CBT 2 और उसके बाद के Tests के प्रदर्शन पर ही होगा. तो अब अपनी सारी ताकत CBT 2 की तैयारी में लगा दें.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।