रेलवे में Apprentice की भर्ती: 1763 पदों पर बिना Exam के पाएं नौकरी | Railway Apprentice Vacancy

Railway Apprentice Vacancy 2025 :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, जो लोग 10वीं और ITI पास करने के बाद रेलवे में काम करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है. North Central Railway (RRC NCR) ने Apprentice के 1763 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां Prayagraj, Jhansi और Agra Division के लिए हैं. ये एक शानदार मौका है, क्योंकि इसके लिए कोई written exam नहीं होगा.

 

कौन कर सकता है Apply?

 

इस भर्ती के लिए Apply करने से पहले कुछ ज़रूरी बातें जान लीजिए.

  • आपको 10th Class (Matriculation) में कम से कम 50% marks के साथ पास होना ज़रूरी है.
  • इसके साथ ही, आपके पास National Council for Vocational Training (NCVT) या State Council for Vocational Training (SCVT) से मान्यता प्राप्त ITI certificate होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 16 September, 2025 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
  • SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और PwBD को 10 साल की उम्र में छूट मिलेगी.

 

कितने पद हैं और कहां होंगी नियुक्तियां?

 

इस बार Apprentice के कुल 1763 पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्तियां अलग-अलग Division में होंगी.

Division Name Total Vacancies
Prayagraj 703
Jhansi 497
HQ/NCR/PRYJ 32
Jhansi Workshop 235
Agra 296
Total 1763

 

Selection Process और Stipend

इस भर्ती के लिए कोई written exam नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन 10th और ITI में मिले marks के आधार पर तैयार की गई merit list के अनुसार होगा. Merit list में नाम आने के बाद, उम्मीदवारों को Document Verification और Medical Examination के लिए बुलाया जाएगा. Apprenticeship के दौरान Stipend भी मिलेगा, जो ₹6,000 से ₹10,000 प्रति माह के बीच हो सकता है.

Read More  तमिलनाडु में इंजीनियरिंग एडमिशन: TNEA काउंसलिंग के बाद खाली बची हैं इतनी सीटें | TNEA Vacant Seats

यह apprenticeship एक साल की training होगी, जिसके बाद आपको एक certificate मिलेगा. यह certificate आपको future में रेलवे की jobs के लिए बहुत मदद करेगा. तो, अगर आप इस job के लिए eligible हैं, तो बिना देर किए online Apply कर दें.

  • सबसे पहले official website पर जाएं. https://rrcpryj.org/
  • Apprentice 2025 Application link पर click करें.
  • Form भरने से पहले official notification को ध्यान से पढ़ें.
  • अपनी सारी personal और educational details भरें.
  • ज़रूरी documents और photo upload करें.
  • Fee pay करें (अगर लागू हो तो) और form submit कर दें.

 

Leave a Comment