Categories: Job

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती: ITI वालों के लिए शानदार मौका | Railway Apprentice

Railway Apprentice Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, और खासकर रेलवे में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. Railway Recruitment Cell (RRC) की तरफ से Southern Railway में Apprentice के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. मुझे लगा कि मेरे उन सभी भाई-बहनों को इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए, जो 10th पास करने के बाद ITI करके नौकरी की तलाश में हैं. यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है. क्योंकि रेलवे में Apprenticeship करने के बाद आगे चलकर सरकारी नौकरी के भी कई रास्ते खुल जाते हैं.

Southern Railway का ये नोटिफिकेशन उन सभी युवाओं के लिए है जो अलग-अलग Trades जैसे Fitter, Welder, Electrician, Carpenter, Machinist, और Turner में अपनी स्किल्स को और बेहतर करना चाहते हैं. इन पदों पर कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, जिससे कैंडिडेट्स को काफी राहत मिलेगी.

 

Southern Railway में Apprentice के पद और Vacancy

 

Southern Railway ने इस भर्ती के लिए कुल 3518 पदों पर Apprentice की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. यह संख्या काफी अच्छी है. यह भी पढ़ें:

Trade का नाम Vacancy की संख्या
Fitter 1460
Welder 171
Machinist 125
Carpenter 350
Electrician 1000
Wireman 150
Pinter 100
Plumber 25
अन्य ट्रेड्स 137

 

योग्यता, उम्र और Selection Process

इस भर्ती में सबसे खास बात है इसका Selection Process. आपका चयन (selection) किसी लिखित परीक्षा (written exam) के आधार पर नहीं होगा, बल्कि एक Merit List के आधार पर होगा.

  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): इस नौकरी के लिए 10th पास होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 50% नंबर हों. इसके साथ ही, आपके पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
  • उम्र सीमा (Age Limit): आपकी उम्र 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी.
  • Merit List: यह लिस्ट 10वीं कक्षा में मिले नंबरों और ITI में मिले नंबरों को मिलाकर बनाई जाएगी. दोनों को बराबर का महत्व दिया जाएगा.
  • Document Verification: मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपका Document Verification होगा. इसके लिए आपको ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे.
    • 10वीं पास की मार्कशीट
    • ITI का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
    • जन्मतिथि का सबूत (जैसे 10वीं की मार्कशीट)
    • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate), अगर आप आरक्षित कैटेगरी में आते हैं.
    • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Medical Fitness Certificate)
  • Medical Examination: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक Medical Examination होगा, जिसमें आपकी शारीरिक योग्यता (physical fitness) को परखा जाएगा.

 

Stipend और कैसे करें Apply

अगर आप इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आपको इस नौकरी के लिए Online Apply करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है.

  • Online Apply: आपको Southern Railway की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी सही-सही भरें, क्योंकि एक बार जमा होने के बाद इसमें बदलाव करना मुश्किल होता है.
  • Stipend: ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने Stipend भी मिलेगा, जो पद के हिसाब से ₹6,000 से ₹7,000 के बीच हो सकता है.

जो भी युवा इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, वे आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और जल्दी से जल्दी अपना आवेदन कर दें. क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है.

 

Recent Posts

पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी: Group C, Group D के 8477 पदों पर भर्ती | WBSSC Job

WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…

13 hours ago

रेलवे अपरेंटिस भर्ती: 10वीं पास के लिए बिना एग्जाम नौकरी का मौका | WCR Recruitment

Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…

14 hours ago

IOCL Apprentice Recruitment: 537 पदों पर सरकारी नौकरी, 12वीं पास भी करें आवेदन | IOCL Apprentice

IOCL Apprentice Recruitment : इंडियन ऑयल में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के…

1 day ago

रेलवे में निकली बंपर भर्ती: RRB Section Controller के 368 पद खाली | RRB Section Controller

RRB Section Controller : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी…

1 day ago

Oil India Recruitment: 102 पदों के लिए आवेदन शुरू, 42 साल की उम्र तक मौका | Oil India Recruitment

Oil India Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके…

2 days ago

AIIMS Jodhpur में नौकरी: इंटरव्यू के लिए सीधे पहुंचें | AIIMS Jodhpur Recruitment

AIIMS Jodhpur Recruitment: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…

2 days ago