रेलवे अपरेंटिस भर्ती: 10वीं पास के लिए बिना एग्जाम नौकरी का मौका | WCR Recruitment
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं, और आजकल तो एक ऐसी भर्ती निकली है जिसमें न कोई एग्जाम है, न कोई इंटरव्यू. सीधा मेरिट पर सिलेक्शन होगा. ये मौका वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) ने दिया है, जहां 2865 Apprentice पदों पर भर्ती हो रही है. खास बात ये है कि ये भर्तियां 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट वाले युवाओं के लिए हैं.
बिना एग्जाम के मिलेगी पक्की सरकारी नौकरी
जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना. इस भर्ती में किसी तरह का लिखित एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा. आपका सिलेक्शन सीधे 10वीं और ITI में मिले नंबरों के आधार पर होगा. दोनों के नंबरों को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट बनेगी. जो लोग उस लिस्ट में आएंगे, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर मेडिकल फिटनेस टेस्ट. अगर ये सब क्लियर हो गया, तो समझो नौकरी पक्की. ये एक ऐसा शानदार मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो पेपर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते.
कौन कर सकता है अप्लाई? रेलवे अपरेंटिस पात्रता
इस भर्ती के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं. सबसे पहले, आपकी उम्र 20 अगस्त 2025 तक 15 साल से ज्यादा और 24 साल से कम होनी चाहिए. लेकिन अगर आप SC/ST/OBC या किसी और Reserved Category से आते हैं, तो आपको सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी.
पढ़ाई की बात करें तो आपके पास कम से कम 50% नंबरों के साथ 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए. इसके साथ ही, आपका ITI का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है, वो भी NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त ट्रेड में. ये दोनों चीजें होंगी तभी आप अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन कब और कैसे करें?
फॉर्म भरने का प्रोसेस 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है. आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 है, तो समय रहते ही फॉर्म भर लेना.
फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जाएगा. इसके लिए आपको वेस्ट सेंट्रल रेलवे की official website wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. वहां आपको ‘Recruitment’ सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
वहां New Registration करके आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID जैसी जानकारी भरकर अपना अकाउंट बना सकते हैं. फिर log in करके अपना फॉर्म भरना होगा.
ज़रूरी दस्तावेज़ और मेरिट की गणना
फॉर्म भरते समय आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ होने चाहिए. अगर आपके पास ये नहीं हैं, तो फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती है.
- 10वीं क्लास की मार्कशीट.
- ITI की मार्कशीट और NCVT/SCVT द्वारा जारी सर्टिफिकेट.
- जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate) अगर लागू हो तो.
- आधार कार्ड.
- पासपोर्ट साइज फोटो और आपके साइन की स्कैन की हुई कॉपी.
- विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) अगर लागू हो तो.
मेरिट लिस्ट का चुनाव 10वीं कक्षा में मिले नंबर और ITI की परीक्षा में मिले नंबरों के औसत के आधार पर किया जाएगा.
उदाहरण के लिए, अगर आपके 10वीं में 85% और ITI में 90% नंबर हैं, तो दोनों को जोड़कर 2 से भाग दिया जाएगा. () इसी के आधार पर मेरिट बनेगी.
क्या मिलती है सैलरी और कहाँ होगी पोस्टिंग?
यह एक apprenticeship है, इसलिए आपको एक निश्चित राशि, जिसे stipend कहते हैं, हर महीने दी जाएगी. अलग-अलग राज्यों के हिसाब से stipend की राशि तय होती है. WCR के नियमों के अनुसार, apprentices को हर महीने करीब ₹7,700 से ₹8,050 का stipend दिया जाएगा.
ये भर्तियां तीन मुख्य divisions के लिए हैं: जबलपुर (Jabalpur), भोपाल (Bhopal) और कोटा (Kota). आपको आवेदन करते समय इनमें से किसी एक division को चुनना होगा.
Trade-Wise Apprentice Vacancy Details
कुल 2865 पदों को अलग-अलग trades में बांटा गया है. आप नीचे दी गई लिस्ट में अपने trade के हिसाब से खाली पदों की संख्या देख सकते हैं:
- Fitter: 1014
- Welder: 407
- Electrician: 553
- Computer Operator and Programming Assistant (COPA): 163
- Machinist: 29
- Turner: 15
- Diesel Mechanic: 15
- Draughtsman (Civil): 15
- Stenographer (Hindi): 15
- Painter: 23
- Wireman: 28
- Mason: 25
- Plumber: 30
- Carpenter: 40
- Stenographer (English): 13
- Surveyor: 10
- Secretarial Assistant: 10
- Blacksmith: 10
- Pellatier: 10
- Horticulture Assistant: 2
- Other Trades: 10
आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 है, इसलिए देर न करें और जल्द से जल्द अप्लाई करें.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.