×

पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी जानकारी | PSB Recruitment

Punjab Sind Bank Local Bank Officer Vacancy How To Apply

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025 : अगर आप बैंक में नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने Local Bank Officer (LBO) की भर्ती निकाली है. ये भर्तियां 750 पदों के लिए हैं, जो 13 अलग-अलग राज्यों के लिए हैं. ये उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो बैंक में काम करने का सपना देखते हैं. इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और 4 सितंबर तक चलेंगे. तो, देर मत कीजिए और जल्दी से फॉर्म भर दीजिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भर्तियां किन राज्यों में हैं, इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

  • आंध्र प्रदेश (Telugu)
  • छत्तीसगढ़ (Chhattisgarhi)
  • गुजरात (Gujarati)
  • हिमाचल प्रदेश (Dogri)
  • झारखंड (Santhali)
  • कर्नाटक (Kannada)
  • महाराष्ट्र (Marathi)
  • ओडिशा (Oriya)
  • पुडुचेरी (Tamil)
  • पंजाब (Punjabi)
  • तमिलनाडु (Tamil)
  • तेलंगाना (Telugu)
  • असम (Assamese)

 

कौन कर सकता है आवेदन

 

इस पद के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएशन की Degree हो. इसके साथ ही, कम से कम 18 महीने का Officer Level का अनुभव भी होना चाहिए, वो भी किसी Public Sector Bank या Regional Rural Bank का. ध्यान दें कि किसी प्राइवेट बैंक या NBFC का अनुभव यहां नहीं माना जाएगा. आपकी उम्र 1 अगस्त, 2025 तक 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. यानी आपका जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. SC/ST और OBC वालों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी.

Read More  UPSC EPFO भर्ती: 230 सरकारी नौकरियां, आखिरी मौका | UPSC EPFO Recruitment

 

सैलरी और आवेदन शुल्क

 

इस जॉब में सैलरी भी अच्छी है. चुनी हुई उम्मीदवार को ₹48,480 से लेकर ₹85,920 तक की सैलरी मिल सकती है. ये एक बढ़िया Pay Scale है. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है, तो General, EWS और OBC कैटेगरी के लिए ₹850 लगेंगे, जबकि SC, ST और PwD (Disabled) उम्मीदवारों के लिए सिर्फ ₹100 का शुल्क है.

 

कैसे होगा चुनाव

 

आपका चुनाव एक Online Written Test, फिर Screening और Personal Interview के आधार पर होगा. साथ ही, आपको जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां की Local Language में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, इसका भी एक Test होगा. इस टेस्ट में पास होना जरूरी है. फाइनल सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा के नंबरों का 70% और इंटरव्यू के नंबरों का 30% वेटेज दिया जाएगा.

  • Written Exam में 120 सवाल होंगे, 120 नंबरों के लिए, जिसे हल करने के लिए आपको 120 मिनट (2 घंटे) मिलेंगे.
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.

Written Exam का पूरा Pattern कुछ इस तरह है:

  • English Language: 30 सवाल, 30 नंबर
  • Banking Knowledge: 40 सवाल, 40 नंबर
  • General Awareness/Economy: 30 सवाल, 30 नंबर
  • Computer Aptitude: 20 सवाल, 20 नंबर

 

आवेदन करने का आसान तरीका

 

आवेदन करना भी बहुत आसान है. आपको पंजाब एंड सिंध बैंक की Official website, punjabandsindbank.co.in, पर जाना होगा. वहां Recruitment Section में जाकर आप Online Apply कर सकते हैं. Application Form को अच्छे से भरिए, जरूरी Documents Upload कीजिए, Fees Online Pay कीजिए और Form Submit कर दीजिए.

Read More  NIACL AO Recruitment 2025: 550 Officer Posts पर बंपर भर्ती!

यह वीडियो इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी बातों को विस्तार से समझाता है.

 

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed