PM की नई योजना: 3.5 करोड़ नौकरियों का वादा | PM Yojana Jobs
PM-VBRY Scheme: देखिए, आजकल हर जगह नौकरी की ही बात होती है. तो अब सरकार भी इस तरफ ध्यान दे रही है. हमारी सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY). यह स्कीम खासकर उन नौजवानों के लिए है जो पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं, और उन कंपनियों के लिए भी जो नए लोगों को काम पर रख रही हैं. यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी. सरकार का कहना है कि इस योजना से अगले दो साल में साढ़े तीन करोड़ से ज़्यादा नौकरियां मिलेंगी.
अगर आप पहली बार कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपकी तनख़्वाह एक लाख रुपये तक है, तो सरकार आपको 15,000 रुपये तक का incentive देगी. यह पैसा एक साथ नहीं, बल्कि दो किस्तों में मिलेगा. पहली किस्त छह महीने की नौकरी पूरी होने पर और दूसरी किस्त एक साल बाद मिलेगी. लेकिन दूसरी किस्त लेने से पहले आपको एक Financial literacy program भी पूरा करना होगा. इस program का मकसद आपको पैसों की बचत और सही जगह लगाने की जानकारी देना है. इसमें एक खास बात यह है कि दूसरी किस्त का कुछ हिस्सा आपके सेविंग अकाउंट में भी डाला जाएगा ताकि आप पैसों की बचत करना सीखें.
जो भी कंपनी नए कर्मचारी को नौकरी देगी, उसे भी सरकार incentive देगी. अगर कोई कंपनी अपने यहाँ ज्यादा लोगों को नौकरी देती है और उनको कम से कम छह महीने तक काम पर रखती है, तो सरकार हर नए कर्मचारी के लिए दो साल तक हर महीने 3000 रुपये तक देगी. ख़ास बात यह है कि manufacturing sector की कंपनियों को यह फ़ायदा चार साल तक मिलेगा. इससे कंपनियों को नए लोगों को काम पर रखने में आसानी होगी.
कंपनियों को मिलने वाले Incentive का हिसाब कर्मचारी की तनख़्वाह के हिसाब से होता है:
इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ नियम हैं और यह पूरी तरह से EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) से जुड़ा हुआ है.
नए कर्मचारी के लिए:
कंपनियों के लिए:
यह एक बढ़िया मौका है जहाँ सरकार और कंपनियां मिलकर देश में रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं. मुझे तो लगता है कि यह एक अच्छा कदम है जिससे देश की economy और भी मजबूत होगी.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…