पीएम मोदी की नई स्कीम: युवाओं को नौकरी पर ₹15,000 मिलेंगे, जानें कैसे | PM Modi New Scheme for Youth

Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने युवाओं के लिए ‘Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana’ नाम की एक नई योजना का ऐलान किया है. इस योजना का मुख्य मकसद है कि जो बच्चे पहली बार नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्हें सरकार की तरफ से मदद मिले. यह योजना आज, 15 अगस्त, 2025 से ही लागू हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

युवाओं को मिलेगा ₹15,000 का फायदा

 

इस योजना के तहत, अगर किसी युवा को पहली बार private sector में नौकरी मिलती है तो सरकार उसे ₹15,000 की मदद देगी. यह फायदा उनको मिलेगा जिनकी महीने की सैलरी ₹1 लाख तक है. ये पैसा एक साथ नहीं, बल्कि दो हिस्सों में मिलेगा.

  • पहला हिस्सा 6 महीने की लगातार नौकरी के बाद मिलेगा.
  • दूसरा हिस्सा 12 महीने की नौकरी पूरी होने पर और एक online financial literacy programme करने के बाद मिलेगा.

सरकार का कहना है कि इस स्कीम से करीब 1.92 करोड़ युवाओं को फायदा होगा जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए कुछ शर्तें हैं. युवा की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और वह पहले कभी EPFO में रजिस्टर्ड नहीं हुआ हो.

 

कंपनियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन

 

यह स्कीम सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि कंपनियों के लिए भी है. सरकार ने ₹99,446 करोड़ के budget के साथ यह योजना इसलिए बनाई है ताकि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी दें. इस योजना के तहत, सरकार उन कंपनियों को भी incentive देगी जो नए कर्मचारियों को नौकरी पर रखेंगी.

  • हर नए कर्मचारी के लिए, कंपनी को दो साल तक हर महीने ₹3,000 तक की मदद मिलेगी.
  • manufacturing sector में काम करने वाली कंपनियों को यह फायदा चार साल तक मिलेगा.
Read More  राजस्थान पटवारी Admit Card 2025: Exam की तारीख, time और Download Link यहाँ देखें | Rajasthan Patwari

इस योजना का लक्ष्य अगले दो सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करना है. इसका मतलब है कि सरकार चाहती है कि नौकरी ढूंढने वालों के साथ-साथ नौकरी देने वाले भी खुश रहें.

 

कैसे करें अप्लाई और जरूरी बातें

 

इस योजना का फायदा लेने के लिए युवाओं को EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) में registered होना ज़रूरी है. जब कोई युवा पहली नौकरी शुरू करता है, तो कंपनी उसका EPFO में रजिस्ट्रेशन करती है. इसके बाद, कर्मचारी को एक UAN (Universal Account Number) मिलता है. इसी UAN से आपका bank account और Aadhaar जुड़ा होगा, तभी आपको इस योजना का पैसा मिलेगा.

  • ऑनलाइन पोर्टल: इस स्कीम के लिए एक अलग से online portal भी बनाया गया है, जहाँ से आप अपनी एप्लीकेशन का status check कर सकते हैं.
  • फाइनेंशियल कोर्स: दूसरा installment पाने के लिए जो online financial literacy course करना होगा, वह Ministry of Skill Development and Entrepreneurship ने तैयार किया है. इसमें पैसों को manage करने, savings और investment की basics सिखाई जाएंगी.
  • कंपनियों के लिए: कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों का EPFO में रजिस्ट्रेशन करके ही इस scheme का फायदा मिलेगा. सरकार उनको जो incentive देगी, वो सीधे उनके EPF contribution में वापस चला जाएगा.

Leave a Comment