Patwari Bharti 2025: Exam Date Out, Check Admit Card & Dress Code

Rajasthan Patwari Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का इंतज़ार करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख पक्की कर दी है. ये परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो पालियों में होगी. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, उनके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि एडमिट कार्ड भी 13 अगस्त को जारी हो चुके हैं. इस भर्ती के ज़रिए कुल 3705 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 3183 पद non-TSP और 522 पद TSP posts के लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

 

अगर आपने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं निकाला है, तो आप RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. एक बार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उसकी एक-दो copies निकाल कर अपने पास रख लें. एडमिट कार्ड पर आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा से जुड़े बाकी ज़रूरी निर्देश लिखे होंगे.

 

परीक्षा के लिए ज़रूरी बातें

 

परीक्षा देने से पहले कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुँच जाएँ, क्योंकि entry exam शुरू होने से 2 घंटे पहले ही बंद हो जाएगी. अपने साथ एडमिट कार्ड की printout copy और एक valid photo ID proof, जैसे Aadhaar card, PAN card या Voter ID ज़रूर लेकर जाएँ. इसके अलावा, एक काला या नीला ball pen भी साथ में ले जाना होगा.

Read More  MHT CET Result 2025: MHT CET Round 2 का Result कल, ये documents तैयार रखें! | MHT CET Result

 

क्या न ले जाएँ और क्या है ड्रेस कोड

 

परीक्षा केंद्र में कुछ चीज़ें ले जाने की मनाही है. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, smartwatch, calculator या कोई भी electronic gadget अंदर नहीं ले जा सकते. साथ ही, खाने-पीने का कोई सामान, किताब, note-book या कागज़ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा. अगर ये सब चीज़ें आपके पास मिलती हैं, तो आपको परीक्षा से बाहर किया जा सकता है. मेरी सलाह है कि इन rules को अच्छे से पढ़ लें, ताकि exam वाले दिन कोई परेशानी न हो.

ड्रेस कोड को लेकर भी कुछ नियम हैं.

  • पुरुष अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट, पैंट या कुर्ता-पायजामा पहनना होगा. Jeans पहनने की मनाही है.
  • महिला अभ्यर्थी सलवार-सूट या साड़ी और आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज पहन सकती हैं. Jeans इनके लिए भी मना है. बालों में सिर्फ साधारण रबर बैंड लगाने की इजाज़त है.

Leave a Comment