OTET 2025 Postponed: ओडिशा के जो लोग टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक थोड़ी मायूसी वाली खबर आई है. Odisha Board of Secondary Education (BSE) ने Special Odisha Teachers’ Eligibility Test (OTET) 2025 को फिर से टाल दिया है. यह परीक्षा, जो सिर्फ in-service teachers के लिए थी और पहले 31 अगस्त 2025 को होने वाली थी, अब अगली कोई तारीख तक रोक दी गई है. बोर्ड ने इस postponement के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई है, बस ‘unavoidable circumstances’ का ज़िक्र किया है. इससे उम्मीदवार काफी परेशान हैं, क्योंकि यह परीक्षा पहले भी एक बार रद्द हो चुकी है.
यह परीक्षा सिर्फ उन लोगों के लिए थी जो पहले से ही सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. आपको याद होगा कि जुलाई में 20 तारीख को यह परीक्षा होनी थी. 75,000 से ज्यादा उम्मीदवार इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले, सवाल लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. इस पेपर लीक के मामले में पुलिस की CID-Crime Branch ने जांच शुरू की और अब तक बोर्ड के उपाध्यक्ष समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसी के बाद नई तारीख 31 अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब इसे दूसरी बार टाला गया है.
इस परीक्षा में दो Papers होते हैं, जो अलग-अलग समय पर लिए जाते हैं.
यह जानकारी उन उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी है जो अपनी तैयारी को सही ढंग से manage करना चाहते हैं.
फिलहाल Board of Secondary Education, Odisha ने इतना ही बताया है कि नई तारीख जल्द ही announce की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वो Board की official website bseodisha.ac.in
पर नज़र बनाए रखें. यह परीक्षा teachers के लिए बहुत ज़रूरी है, और इस तरह बार-बार टलने से उनकी तैयारी और भविष्य दोनों पर असर पड़ता है.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…