Odisha Food Safety Officer : अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, खासकर Food and Health sector में, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ओडिशा सरकार ने Food Safety measures को और मज़बूत करने के लिए 74 नए officer posts को मंजूरी दे दी है. यह फैसला Cabinet में लिया गया है, जिसका सीधा मतलब है कि जल्द ही इन posts के लिए भर्ती का official notification आ सकता है.
कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इस post पर काम क्या होता है. तो मैं आपको बता दूं कि एक Food Safety Officer का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होता है कि लोग जो खाना खा रहे हैं, वो पूरी तरह से safe और hygienic हो. इसके लिए वे restaurants, food processing plants, और दूसरी food establishments में जाकर inspection करते हैं. खाने के samples लेकर उन्हें lab test के लिए भेजते हैं और food safety laws को लागू करवाते हैं. यह काम public health के लिए बहुत ज़रूरी है.
इस post के लिए apply करने वालों के पास Food Technology, Dairy Technology, Biotechnology, Oil Technology, Agriculture Science, Veterinary Science, Bio-Chemistry या Microbiology में Degree होनी चाहिए. इसके अलावा, आपके पास computer applications का अच्छा knowledge भी होना ज़रूरी है. Age limit की बात करें तो, आमतौर पर यह 21 से 32 साल के बीच होती है, जिसमें SC, ST, SEBC और महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलती है. PwD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी. Salary की बात करें तो, 7th Pay Commission के हिसाब से शुरुआती Basic Pay ₹16,880 और Grade Pay ₹4,200 होता है.
Selection process में एक written exam, उसके बाद computer skill test और फिर Document Verification होता है. Written exam दो papers का हो सकता है.
Computer Skill Test 50 marks का होगा, जिसमें पास होना ज़रूरी है.
अभी इस भर्ती का official notification नहीं आया है. लेकिन, क्योंकि सरकार ने posts को मंजूरी दे दी है, तो उम्मीद है कि यह जल्द ही जारी होगा. मेरी सलाह है कि आप Odisha Staff Selection Commission (OSSC) की official website पर नज़र बनाए रखें. जैसे ही notification आता है, आप eligibility और exam details को अच्छे से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…