OSSC CRE PET Exam 2025: Physical Test का पूरा Schedule | OSSC CRE

OSSC CRE PET Exam 2025 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. Odisha Staff Selection Commission (OSSC) ने Combined Recruitment Examination (CRE) के Physical Test का schedule जारी कर दिया है. जो लोग लिखित परीक्षा में पास हो चुके हैं, उनके लिए यह Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) September 2025 में होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Physical Test की Dates और Admit Card

 

OSSC के official notification के अनुसार, Physical Test 8 September से 12 September तक चलेगा. यह exam दो shifts में होगा: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. इस test में शामिल होने के लिए Admit Cards 1 September 2025 को OSSC की website ossc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. Admit Card download करने के लिए आपको अपने Registration ID और Password से login करना होगा.

 

पदों का हिसाब और Salary

 

यह Physical Test खास तौर पर Sub Inspector of Traffic और Sub Inspector of Excise जैसे posts के लिए हो रहा है. इस भर्ती में कुल 31 posts हैं, जिनमें से 21 Sub Inspector of Traffic के लिए और 10 Sub Inspector of Excise के लिए हैं. दोनों posts की salary भी अलग-अलग है. Sub Inspector of Traffic को Pay Level-9 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 तक की salary मिलती है, जबकि Sub Inspector of Excise को Pay Level-8 के तहत ₹29,200 से ₹92,300 तक की salary मिलती है.

 

Selection Process और Physical Standards

 

Selection process में सबसे पहले written exam होता है. इसमें 150 marks के 150 सवाल आते हैं, जिसमें English, Odia और General Studies जैसे subjects से questions पूछे जाते हैं. हर गलत जवाब पर 0.25 marks की negative marking भी होती है. लिखित परीक्षा पास करने वाले candidates को ही Physical Test के लिए बुलाया जाता है. PMT में male candidates के लिए height 168 cm और chest 79-84 cm होनी चाहिए. female candidates के लिए height 158 cm होनी चाहिए. PET में running, long jump, और high jump जैसे events होते हैं.

Read More  GATE 2025: Biomedical Engineering का Exam Date आया, ऐसे करें तैयारी | GATE Biomedical 2025

 

Leave a Comment