OSSC CHSL Admit Card 2025 : ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की तरफ से Combined Higher Secondary (10+2) Level Recruitment के लिए एक बड़ी खबर आई है. जिन लोगों ने Mains Exam पास कर लिया है, उनके लिए अब Admit Card जारी होने वाला है. यह Admit Card दरअसल Certificate Verification के लिए है, जिसकी तारीख भी तय हो गई है. अगर आप भी उन उम्मीदवारों में से एक हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है.
Admit Card कब आ रहा है और DV की तारीख क्या है?
OSSC CHSL का Admit Card आज यानी 22 अगस्त 2025 को आ जाएगा. आपको बता दें, यह Hall Ticket उम्मीदवारों के लिए एक बहुत जरूरी document है. क्योंकि इसके बिना उन्हें आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. कुल 654 उम्मीदवारों को Mains Written Examination में पास किया गया है और उन्हें अब Certificate Verification (DV) के लिए बुलाया गया है. यह प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 तक चलेगी.
Hall Ticket डाउनलोड करने का तरीका
Admit Card को download करना बहुत आसान है. बस आपको कुछ आसान steps follow करने होंगे.
- सबसे पहले OSSC की official website
ossc.gov.in
पर जाएं. - website के homepage पर आपको “Admit Card” या “Download Admit Card” का option मिलेगा. उस पर click करें.
- अब आप OSSC CHSL Admit Card 2025 के link को खोजें और उस पर click कर दें.
- अपनी registration ID या mobile number और date of birth डालकर login करें.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपका Admit Card दिखेगा. उसे download कर लें और उसका एक printout निकाल कर रख लें.
किन Documents की पड़ेगी ज़रूरत?
Certificate Verification के दिन आपको अपना Admit Card तो ले जाना ही है, लेकिन उसके साथ कुछ और जरूरी documents भी रखने होंगे. यह सब आपकी पहचान और बाकी जानकारी verify करने के लिए होता है.
- अपने साथ एक valid photo ID जैसे Aadhaar Card, Voter ID या PAN Card जरूर रखें.
- Original documents के साथ-साथ उनकी photocopies भी साथ लेकर जाएं.
अगला Step क्या है?
OSSC CHSL की इस भर्ती से 324 posts भरी जा रही हैं, जिनमें से ज्यादातर Soil Conservation Extension Worker के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों को Mains Exam में पास किया गया है, उन्हें अब Certificate Verification के लिए बुलाया गया है. यह प्रक्रिया बहुत अहम है, क्योंकि इसमें आपके सारे शैक्षणिक और personal documents check किए जाते हैं.
यह DV दो shifts में होगा.
- सुबह 10:00 बजे
- दोपहर 2:30 बजे
आपका कौन सा shift है और verification center कहाँ है, इसकी पूरी जानकारी आपके Admit Card पर लिखी होगी. सारी जानकारी सही होने पर ही आप आगे की process के लिए qualify कर पाएंगे. अपना Admit Card सही समय पर download कर लें ताकि आखिरी मिनट की भागदौड़ से बच सकें.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।