×

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा: OPSC ने 2025 प्रीलिम्स की तारीख बताई | OPSC Civil Services

OPSC Civil Services 2025 Prelims Exam Date

OPSC Civil Services Exam: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. OPSC ने अपनी Civil Services Preliminary Exam 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैं जानता हूँ कि सरकारी एग्जाम की तैयारी में लोग कितनी मेहनत करते हैं. दिन-रात पढ़ाई, पुराने पेपर्स सॉल्व करना, और फिर भी एग्जाम की तारीख का इंतज़ार रहता है. इसी बीच जब कोई आधिकारिक खबर आती है, तो एक नई उम्मीद जगती है. इस बार OPSC ने भी यही किया है. उन्होंने बता दिया है कि प्रीलिम्स का एग्जाम कब होगा, ताकि जो बच्चे तैयारी कर रहे हैं, वो अपनी प्लानिंग ठीक से कर सकें.

 

OPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख और पद

 

OPSC ने जो नोटिस जारी किया है, उसके हिसाब से Odisha Civil Services Preliminary Examination 2025 की तारीख 12 अक्टूबर 2025 तय की गई है. ये एग्जाम Advertisement No. 07 of 2024-25 के तहत हो रहा है. यह एक Sunday है, इसलिए ज्यादातर लोगों को छुट्टी मिल जाएगी. एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी आ जाएगा. आपको बस OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी है.

इस बार कुल 200 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसमें Group A और Group B दोनों तरह की पोस्ट हैं. यह संख्या उन लोगों के लिए अच्छी है जो सरकारी नौकरी के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं.

Read More  एसएससी परीक्षा: Aadhar बेस्ड वेरिफिकेशन हुआ शुरू, अब नहीं होगी कोई धांधली | SSC Exam
पद का नाम Group पदों की संख्या Pay Scale (अनुमानित)
Odisha Administrative Service A 45 ₹56,100
Odisha Police Service A 13 ₹56,100
Odisha Finance Service A 21 ₹56,100
Odisha Co-operative Service B 10 ₹44,900
Odisha Labour Service B 2 ₹44,900
Odisha Taxation & Accounts Service B 51 ₹44,900
Odisha Revenue Service B 55 ₹44,900

परीक्षा का पैटर्न और Syllabus

 

ये एग्जाम तीन Stages में होता है:

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

Preliminary Exam सिर्फ क्वालीफाइंग होता है, इसका मतलब है कि इसके नंबर फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते. इसमें दो पेपर होते हैं, दोनों ही objective-type यानी multiple-choice questions वाले होते हैं. हर पेपर 200 नंबर का होता है और इसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है.

  • Paper-1: General Studies
    • करंट अफेयर्स (National and International)
    • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
    • ओडिशा और भारत का भूगोल
    • भारतीय राजनीति और शासन (संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति)
    • आर्थिक और सामाजिक विकास (Sustainable Development, Poverty, Demographics)
    • पर्यावरण, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन
    • सामान्य विज्ञान
  • Paper-2: General Studies (CSAT)
    • कॉम्प्रिहेंशन
    • इंटरपर्सनल स्किल्स
    • लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी
    • डिसीजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग
    • सामान्य मानसिक योग्यता
    • बेसिक न्यूमेरेसी (कक्षा 10वीं स्तर का)
    • अंग्रेजी भाषा में समझ (कक्षा 10वीं स्तर का)

Paper-2 सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का होता है और इसमें कम से कम 33% नंबर लाना जरूरी है. हर गलत जवाब पर negative marking भी होती है. एक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटे जाते हैं. तो सवालों का जवाब बहुत सोच-समझकर देना चाहिए.

जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए

 

अक्सर लोग जल्दी-जल्दी में कुछ जरूरी बातें भूल जाते हैं.

  • उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी (reserved category) के लोगों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलती है.
  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
  • भाषा: ओडिशा की सिविल सेवा में जाने के लिए उड़िया भाषा की जानकारी होना भी जरूरी है. आपको उड़िया पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए.
Read More  Rajasthan NEET UG Counselling Result: आज जारी हो सकता है पहला Result, ऐसे करें Check | NEET UG Result 2025

जो लोग भी इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, मेरी सलाह है कि अब से अपनी तैयारी को और तेज कर दें. क्योंकि एग्जाम की तारीख आ चुकी है. अब समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं. अपने नोट्स को रिवाइज करें और मॉक टेस्ट ज्यादा से ज्यादा दें. इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी है.

 

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed