CSIR NET Result 2025: NTA ने जारी किया स्कोरकार्ड, ऐसे करें तुरंत चेक | NTA CSIR NET Result
CSIR UGC NET Result 2025 : NTA ने आखिरकार CSIR UGC NET जून 2025 का Result घोषित कर दिया है. ये exam 28 जुलाई 2025 को हुआ था. इस बार करीब 1,95,241 उम्मीदवारों ने form भरा था, और इनमें से 1,47,732 students exam में बैठे थे. यह एक बड़ा exam होता है जो science stream के postgraduates के लिए Junior Research Fellowship (JRF) और Lectureship के रास्ते खोलता है. आप नीचे बताए गए आसान तरीकों से फौरन अपना Result देख सकते हैं.
CSIR NET का रिजल्ट देखना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने हैं:
csirnet.nta.ac.in
पर जाना होगा.
जब आप अपना scorecard download करेंगे, तो उसमें आपकी सारी जरूरी जानकारी होगी. जैसे आपका नाम, roll number, आपका subject-wise score, और सबसे खास बात, आपका percentile score और qualifying status. आपका रिजल्ट final answer key के हिसाब से बना है, जिसे रिजल्ट से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया था. एक और खास बात, इस बार Life Science paper में एक सवाल हटा दिया गया था, और उन सवालों को attempt करने वाले सभी candidates को पूरे marks दिए गए हैं.
जो उम्मीदवार यह exam clear कर गए हैं, उनके लिए दो रास्ते खुलते हैं: Junior Research Fellowship (JRF) और Lectureship/Assistant Professorship. NTA ने subject-wise और category-wise cut-off list जारी कर दी है. हर विषय और हर category (General, OBC, SC, ST, PwD) के लिए cut-off अलग होता है.
अगर आपको कोई दिक्कत आती है या कोई सवाल है, तो आप NTA के helpline numbers 011-40759000
और 011-69227700
पर call कर सकते हैं या उन्हें csirnet@nta.ac.in
पर email भी कर सकते हैं. अपना scorecard download करके रख लीजिए और आगे की तैयारी में जुट जाइए.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…