CSIR UGC NET Result 2025 : NTA ने आखिरकार CSIR UGC NET जून 2025 का Result घोषित कर दिया है. ये exam 28 जुलाई 2025 को हुआ था. इस बार करीब 1,95,241 उम्मीदवारों ने form भरा था, और इनमें से 1,47,732 students exam में बैठे थे. यह एक बड़ा exam होता है जो science stream के postgraduates के लिए Junior Research Fellowship (JRF) और Lectureship के रास्ते खोलता है. आप नीचे बताए गए आसान तरीकों से फौरन अपना Result देख सकते हैं.
Apna Result Kaise Dekhein?
CSIR NET का रिजल्ट देखना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने हैं:
- सबसे पहले आपको NTA की official website यानी
csirnet.nta.ac.in
पर जाना होगा. - वहां आपको होमपेज पर “CSIR UGC NET 2025 Result” का link दिखेगा. उस पर click कर दें.
- इसके बाद एक नया page खुलेगा, जहां आपको अपना Application Number और Date of Birth डालना होगा.
- ये दोनों चीजें डालने के बाद जब आप submit पर click करेंगे तो आपका scorecard आपकी screen पर आ जाएगा.
- आप इसे download कर सकते हैं या print out निकाल कर रख सकते हैं.
Scorecard Mein Kya Kya Milega?
जब आप अपना scorecard download करेंगे, तो उसमें आपकी सारी जरूरी जानकारी होगी. जैसे आपका नाम, roll number, आपका subject-wise score, और सबसे खास बात, आपका percentile score और qualifying status. आपका रिजल्ट final answer key के हिसाब से बना है, जिसे रिजल्ट से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया था. एक और खास बात, इस बार Life Science paper में एक सवाल हटा दिया गया था, और उन सवालों को attempt करने वाले सभी candidates को पूरे marks दिए गए हैं.
Cut-Off Kya Hai Aur Aage Ki Taiyari
जो उम्मीदवार यह exam clear कर गए हैं, उनके लिए दो रास्ते खुलते हैं: Junior Research Fellowship (JRF) और Lectureship/Assistant Professorship. NTA ने subject-wise और category-wise cut-off list जारी कर दी है. हर विषय और हर category (General, OBC, SC, ST, PwD) के लिए cut-off अलग होता है.
- JRF के लिए qualify होने वालों को 2 साल तक fellowship मिलेगी, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है.
- Lectureship के लिए qualify होने वालों का certificate lifetime के लिए valid रहेगा.
अगर आपको कोई दिक्कत आती है या कोई सवाल है, तो आप NTA के helpline numbers 011-40759000
और 011-69227700
पर call कर सकते हैं या उन्हें csirnet@nta.ac.in
पर email भी कर सकते हैं. अपना scorecard download करके रख लीजिए और आगे की तैयारी में जुट जाइए.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।