एनएचपीसी भर्ती 2025: जूनियर इंजीनियर समेत 248 पदों पर वैकेंसी | NHPC Recruitment
NHPC Recruitment 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने NHPC में नौकरी का सपना देखा है, उनके लिए एक बहुत बढ़िया खबर है. National Hydroelectric Power Corporation (NHPC) ने Junior Engineer और non-executive posts के लिए भर्ती निकाली है. यह उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका है जो सरकारी PSU में काम करना चाहते हैं. तो चलिए, आपको इस भर्ती के बारे में सारी जरूरी बातें बताते हैं.
इस भर्ती में कुल 248 पद खाली हैं, जिनमें Junior Engineer और दूसरे non-executive posts शामिल हैं.
Post Name | Total Vacancies |
Junior Engineer (Civil) | 109 |
Junior Engineer (Electrical) | 46 |
Junior Engineer (Mechanical) | 49 |
Junior Engineer (E&C) | 17 |
Assistant Rajbhasha Officer | 11 |
Supervisor (IT) | 01 |
Sr. Accountant | 10 |
Hindi Translator | 05 |
Total | 248 |
Junior Engineer के लिए 3 साल का regular Diploma होना जरूरी है, जिसमें 60% marks हों (SC/ST/PwBD के लिए 50%). एक बहुत जरूरी बात यह है कि B.Tech/B.E. वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए apply नहीं कर सकते हैं, जब तक उनके पास diploma न हो.
Selection एक Computer Based Test (CBT) के आधार पर होगा. कोई interview नहीं होगा. CBT में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे, जो 200 marks के होंगे. इस exam को पूरा करने के लिए आपको 3 घंटे मिलेंगे. हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks की negative marking होगी.
Subject | No. of Questions | Marks |
Technical Knowledge (आपके discipline से) | 140 | 140 |
General Awareness | 30 | 30 |
Reasoning Ability | 30 | 30 |
Total | 200 | 200 |
Online आवेदन की तारीखें जारी हो गई हैं, तो आप तैयार रहें.
Application Fees की बात करें तो, General, OBC, और EWS category के लिए ₹600 + taxes (लगभग ₹708) की फीस लगेगी. वहीं, SC, ST, PwBD, और Ex-Servicemen के लिए कोई fees नहीं है.
Job मिलने पर आपकी salary और benefits भी काफी अच्छे होंगे. Junior Engineer का pay scale ₹29,600 से लेकर ₹1,19,500 तक है. इसके अलावा, आपको Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और दूसरे भत्ते भी मिलेंगे.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे में नौकरी का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए…
Bihar HOD Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Rajasthan SI Exam Cancelled: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवानों…
TNEA Counselling: अगर आप तमिलनाडु में engineering में admission लेना चाहते हैं, तो TNEA की…
DU Assistant Professor: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में professor बनना चाहते हैं, तो आपके लिए…
Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए…