NEET UG Counselling: New Rule से छात्रों को राहत, जानें क्या है नया नियम | NEET Counselling

NEET UG Counselling 2025: नमस्कार दोस्तों, जो लोग Medical की पढ़ाई करना चाहते हैं और NEET UG का exam पास करने के बाद counselling का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Medical Counselling Committee (MCC) ने एक नया notice जारी किया है, जिससे छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिली है. अब आप counselling के पहले दो rounds के बाद भी अपनी allotted seat से निकल सकते हैं और आपको आपका security deposit नहीं गंवाना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

यह नया नियम क्या है?

 

पहले यह होता था कि अगर आपको counselling के किसी भी round में कोई seat मिल जाती थी और आप उसे छोड़ना चाहते थे, तो आपकी security deposit जब्त हो जाती थी. लेकिन अब MCC ने यह साफ कर दिया है कि अगर आप NEET UG Counselling के पहले round में मिली seat से withdrawal करते हैं, तो आपकी security deposit वापस कर दी जाएगी. यह उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ा relief है जो आगे की counselling में हिस्सा लेना चाहते थे या कोई और option देख रहे थे. आपको यह withdrawal 25 August 2025 (शाम 5 बजे) तक करना होगा.

 

किन हालात में ज़ब्त हो सकती है Security Deposit?

 

यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आप कब अपनी security deposit गंवा सकते हैं.

  • अगर आपको round 2 या उसके बाद कोई seat मिलती है और आप उसे join नहीं करते हैं, तो आपकी security deposit forfeit हो जाएगी.
  • अगर आपका admission किसी वजह से रद्द हो जाता है (जैसे आपने ग़लत जानकारी दी हो या ज़रूरी documents न दिखा पाए हों), तो भी आपकी security deposit जब्त हो सकती है.
  • अगर आप एक बार seat join कर लेते हैं, तो आप उसे छोड़ नहीं सकते और आपकी deposit ज़ब्त हो जाएगी.
Read More  तिलोई मेडिकल कॉलेज में MBBS एडमिशन: NEET 2025 Score से मिलेगा दाखिला, जानें पूरी प्रक्रिया | Tiloi Medical College Admission

 

Counselling के बाद क्या-क्या विकल्प हैं?

 

अब जब result आ चुका है और counselling चल रही है, तो आपके पास कुछ options हैं.

  • अगर आपको seat मिली है और आप खुश हैं: आप fees भरकर admission confirm कर सकते हैं.
  • अगर आपको seat मिली है पर आप बेहतर option चाहते हैं: आप seat स्वीकार करके upgradation के लिए जा सकते हैं. अगर आपको upgrade नहीं मिलता तो आपकी current seat सुरक्षित रहेगी.
  • अगर आपको seat मिली है और आप उसे छोड़ना चाहते हैं: अब आप बिना किसी नुकसान के withdrawal कर सकते हैं और आपकी security deposit वापस मिल जाएगी.

Round 2 के बाद, जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनके लिए Mop-up Round और Stray Vacancy Round होता है.

  • Mop-up Round: इसमें वो candidates भी हिस्सा ले सकते हैं जिन्हें पहले के rounds में कोई seat नहीं मिली. आप इसमें fresh registration और choice filling कर सकते हैं.
  • Stray Vacancy Round: यह आखिरी round होता है, जिसमें कोई fresh registration या choice filling नहीं होती. Allotment सिर्फ़ उन eligible candidates को होता है, जो पहले register कर चुके हैं पर उन्हें कोई seat नहीं मिली.

यह MCC का एक बहुत ही अच्छा कदम है. इससे छात्रों को अपनी पसंद का college और course चुनने में आसानी होगी और उन्हें बेवजह financial loss नहीं उठाना पड़ेगा. यह एक सही फैसला है जो छात्रों के हित में लिया गया है.

 

Leave a Comment