NEET UG Counselling 2025: Round 2 की डेडलाइन बढ़ी, Round 3 का पूरा शेड्यूल और फीस स्ट्रक्चर | NEET UG Counselling

NEET UG Counselling 2025 : डॉक्टर (Doctor) बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है. NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 की रिपोर्टिंग (Reporting) की आख़िरी तारीख़ बढ़ा दी गई है. यह फ़ैसला उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो किसी वजह से समय पर अपने आवंटित कॉलेज (Allotted College) में रिपोर्ट नहीं कर पाए थे. मैं आपको बता दूँ कि रिपोर्टिंग के बाद ही राउंड 3 की काउंसलिंग शुरू होगी, जिसका पूरा शेड्यूल अब जारी हो चुका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

NEET UG Round 2 Reporting: आख़िरी तारीख़ बढ़ी और Round 3 का शेड्यूल

MCC ने छात्रों और कॉलेजों की गुज़ारिश पर यह डेडलाइन बढ़ाई है. अब एडमिशन लेने के लिए आपको आज (26 सितंबर 2025) रात 8 बजे तक का वक़्त मिल गया है.

  • Round 2 रिपोर्टिंग की नई डेडलाइन: 26 सितंबर 2025, रात 8:00 बजे तक.

Round 2 की प्रक्रिया ख़त्म होते ही MCC अब राउंड 3 (Mop-Up Round) की तैयारी कर रहा है. यहाँ Round 3 का पूरा शेड्यूल दिया गया है.

इवेंट (Event) तारीख़ (Date)
Round 3 रजिस्ट्रेशन और फ़ीस पेमेंट 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
चॉइस फिलिंग/लॉकिंग 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट 8 अक्टूबर 2025
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025

 

Round 3 में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है? (Eligibility Rule)

Round 3 उन उम्मीदवारों के लिए है जो पहले दो राउंड में सीट नहीं पा सके. लेकिन कुछ ख़ास नियम हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है:

  • कौन ineligible है: अगर आपने Round 2 में कोई सीट जॉइन कर ली है, तो आप आगे के Round 3 या Stray Vacancy Round के लिए हिस्सा नहीं ले सकते.
  • सीट छोड़ने का नियम: Round 2 में सीट छोड़ने (Resign) की सुविधा 29 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. अगर आप अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं, तो इस तारीख़ से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • Mop-Up Round: Round 3 में सरकारी MBBS/BDS सीटों के लिए AIIMS, JIPMER, BHU और 15% All India Quota की सीटें भरी जाएँगी.
Read More  JK NEET UG काउंसलिंग का पहला राउंड खत्म, क्या मिला आपको? | JK NEET UG Allotment Result

 

NEET UG Counselling के लिए कितनी फीस लगेगी? (Registration Fees)

 

MCC काउंसलिंग में दो तरह की फीस लगती है: Non-Refundable Registration Fee और Refundable Security Deposit. यह फीस आपके सीट को सुरक्षित करने के लिए ली जाती है.

कैटेगरी (Category) AIQ/Central Universities (MBBS/BDS) Deemed Universities (Private)
नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस (Non-Refundable Fee) UR के लिए ₹1,000 / SC/ST/OBC के लिए ₹500 सभी कैटेगरी के लिए ₹5,000
रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉज़िट (Refundable Deposit) UR के लिए ₹10,000 / SC/ST/OBC के लिए ₹5,000 सभी कैटेगरी के लिए ₹2,00,000
  • जब्त (Forfeiture) नियम: अगर आपको Round 2 या Round 3 में सीट मिलती है और आप उसे जॉइन नहीं करते हैं, तो आपकी सिक्योरिटी डिपॉज़िट (Security Deposit) जब्त कर ली जाएगी.

 

कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

 

जब आप आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने जाएँ, तो ये सारे मूल दस्तावेज़ (Original Documents) अपने साथ ज़रूर लेकर जाएँ:

  • NEET UG 2025 Admit Card और Scorecard/Rank Letter
  • MCC द्वारा जारी किया गया Provisional Allotment Letter
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट (DOB प्रूफ के लिए)
  • पहचान पत्र (Aadhaar Card, PAN Card) और 6 से 8 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) और PwD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) (सिर्फ़ State Quota के लिए ज़रूरी)

मेरा मानना है कि अब Round 3 की तैयारी में जुट जाना चाहिए, क्योंकि सरकारी MBBS/BDS सीटों का यह आख़िरी बड़ा मौक़ा है. सारी आधिकारिक सूचनाओं के लिए आप MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर लगातार नज़र बनाए रखें.

Leave a Comment