NEET UG 2025 Counselling Round 3: काफी सारे स्टूडेंट्स NEET UG Counselling के लिए परेशान चल रहे थे, खासकर Round 2 के बाद. क्योंकि हाल ही में Round 2 का रिजल्ट आया था, लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ी के चलते उसे वापस लेना पड़ा. मैं मानता हूं, ये खबर सुनकर आप लोगों को झटका लगा होगा. लेकिन अच्छी खबर ये है कि Medical Counselling Committee (MCC) ने अब Round 3 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. तो जिन बच्चों को अब तक कोई कॉलेज नहीं मिला या जो अपनी सीट अपग्रेड कराना चाहते हैं, उनके लिए ये एक और मौका है. ये राउंड Mop-up Round भी कहलाता है.
NEET Counselling Round 3: कौन-कौन भाग ले सकता है
Round 3 में भाग लेने के लिए कुछ खास नियम हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.
- जो स्टूडेंट्स Round 1 और Round 2 में रजिस्टर तो हुए थे, लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं मिली.
- वो स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, वे भी नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करके इस राउंड में भाग ले सकते हैं.
- वो कैंडिडेट्स जिन्हें Round 1 या Round 2 में सीट मिली थी, लेकिन उन्होंने उस कॉलेज में रिपोर्ट नहीं किया था, वो भी नए रजिस्ट्रेशन के साथ भाग ले सकते हैं.
एक जरूरी बात, अगर आपने पहले राउंड में सीट ले ली थी और दूसरे राउंड में उसे अपग्रेड करा लिया, तो आप इस राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे.
Round 3 Counselling के लिए जरूरी तारीखें
इस काउंसलिंग के लिए सबसे जरूरी है सही तारीखों का ध्यान रखना, ताकि कोई भी मौका हाथ से न जाए.
एक्टिविटी | तारीखें |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस भरना | 29 September से 5 October, 2025 |
Choice Filling और Locking | 30 September से 5 October, 2025 |
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 8 October, 2025 |
कॉलेज में रिपोर्ट करना | 9 October से 17 October, 2025 |
रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी Fees की पूरी जानकारी
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको दो तरह की फीस जमा करनी होगी: नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस और रिफंडेबल सिक्योरिटी फीस.
- All India Quota (AIQ) और Central Universities के लिए:
- जनरल कैटेगरी के लिए: ₹1,000 (रजिस्ट्रेशन) और ₹10,000 (सिक्योरिटी).
- SC/ST/OBC/PWD कैटेगरी के लिए: ₹500 (रजिस्ट्रेशन) और ₹5,000 (सिक्योरिटी).
- Deemed Universities के लिए:
- सभी कैटेगरी के लिए: ₹5,000 (रजिस्ट्रेशन) और ₹2,00,000 (सिक्योरिटी).
अगर आपको इस राउंड में कोई सीट नहीं मिलती तो आपकी सिक्योरिटी फीस वापस कर दी जाएगी.
कौन से जरूरी Documents तैयार रखें
जब आपको कोई कॉलेज मिल जाएगा तो वहां जाकर आपको कुछ जरूरी Documents जमा करने होंगे. इसलिए बेहतर है कि आप इन्हें अभी से तैयार करके रख लें.
- NEET 2025 Admit Card
- NEET 2025 Scorecard
- Class 10 और 12 की Marksheets
- कोई भी सरकारी Photo ID जैसे Aadhar Card या PAN Card
- 6 से 8 Passport size photos
- Caste या Disability Certificate (अगर लागू हो तो)
- Provisional Allotment Letter जो आपको ऑनलाइन मिलेगा
ये सारे Documents बहुत जरूरी हैं, इन्हें संभालकर रखना.
घबराने की जरूरत नहीं
मुझे पता है, जब Round 2 का रिजल्ट वापस लिया गया तो बहुत से बच्चों को निराशा हुई होगी. लेकिन मेरी सलाह है कि आप घबराएं नहीं. काउंसलिंग में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. जरूरी ये है कि आप सही जानकारी के साथ आगे बढ़ें. MCC का ये कदम इसलिए उठाया गया ताकि कोई भी गलती न हो और सभी को सही कॉलेज मिल सके. Round 3 आपके लिए एक आखिरी मौका है, इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें. सभी कोर्सेज और कॉलेजों की जानकारी ध्यान से देखें और उसी हिसाब से अपनी Choice भरें. मेरी तरफ से सभी स्टूडेंट्स को All the best!
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।