NEET Counselling Round 2 का रिजल्ट आया, क्या आपको मिला मनपसंद कॉलेज? | NEET UG Counselling Result

NEET UG Counselling 2025 Live Update :जो लोग MBBS, BDS और B.Sc. Nursing में एडमिशन के लिए NEET UG Counselling का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है. Medical Counselling Committee (MCC) ने Round 2 की seat allotment का provisional result जारी कर दिया है. यह उन लाखों students के लिए राहत की बात है जो अपने मनपसंद कॉलेज में जाने का सपना देख रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे देखें और कब तक करें check?

 

यह provisional result MCC की official website mcc.nic.in पर उपलब्ध है. आप अपने NEET UG roll number और password का इस्तेमाल करके इसे download कर सकते हैं. एक बहुत ज़रूरी बात, यह अभी final result नहीं है. अगर आपको लगता है कि इसमें कोई गड़बड़ है, तो आप 18 September, 2025 को सुबह 10 बजे तक mccresultquery@gmail.com पर email करके बता सकते हैं. इसके बाद ही इसे final माना जाएगा.

 

किन कॉलेजों और सीटों के लिए हुई है Counselling?

 

NEET UG की ये Counselling बहुत से colleges और सीटों को cover करती है. इसमें 15% All India Quota (AIQ), 100% Deemed Universities, Central Universities (जैसे Delhi University, AMU, BHU), ESIC, AFMC, और सभी AIIMS और JIPMER institutes शामिल हैं. इस बार Round 2 में 1134 नई MBBS और BDS सीटें भी जोड़ी गई हैं.

 

Reporting और Admission की तारीखें

जिन छात्रों को इस round में सीट मिली है, उन्हें अपने-अपने कॉलेज में जाकर admission लेना होगा. इसके लिए तारीखें 18 से 25 September, 2025 तक तय की गई हैं.

  • आपका Allotment Letter download करना बहुत ज़रूरी है.
  • यह download होने के बाद ही आप कॉलेज में reporting के लिए जा सकते हैं.
  • कॉलेज में admission लेने के बाद, institutes 26 और 27 September को admissions का verification करेंगे.
Read More  IBPS PO Prelims Result कभी भी आ सकता है: 12 अक्टूबर Mains एग्ज़ाम से पहले कट-ऑफ चेक करें | IBPS PO Result

 

Admission के लिए ज़रूरी documents

 

कॉलेज में admission के लिए आपको कुछ ज़रूरी कागजात अपने साथ ले जाने होंगे. इनकी एक list मैंने यहाँ दी है ताकि आप कोई भी चीज़ भूलें नहीं.

  • NEET Admit Card
  • NEET Scorecard / Rank Letter
  • Class 10th and 12th के Certificates और Marksheets
  • Government-issued photo ID (जैसे Aadhaar Card, PAN Card, आदि)
  • Passport-size photographs
  • Provisional Allotment Letter
  • Caste Certificate (अगर लागू हो)
  • PwD Certificate (अगर लागू हो)

इस round के बाद, अगर सीटें खाली रहती हैं तो Round 3 की counselling होगी. इसमें जो students Round 2 में सीट नहीं ले पाए, वो फिर से भाग ले सकते हैं. तो दोस्तों, अपना result फौरन देखें और आगे की तैयारी में लग जाएं. All the best!