NEET UG Counselling 2025 Updates : जो Students NEET UG Exam Qualify कर चुके हैं और MBBS/BDS Courses में Admission का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए एक बहुत ज़रूरी और ताज़ा ख़बर आई है. Medical Counselling Committee (MCC) ने All India Quota (AIQ) Seats के लिए Round 3 Counselling का Schedule जारी कर दिया है. Round 1 और Round 2 में जिन्हें Seat नहीं मिल पाई थी या जो अपनी Seat Upgrade कराना चाहते हैं, उनके लिए यह एक आख़िरी बड़ा मौका है. मैं आपको बता दूं कि Round 3 के लिए Registration कल, यानी 29 September 2025 से शुरू हो रहे हैं.
NEET UG Counselling 2025 Round 3 Ka Pura Schedule Aur Dates
अगर आप Round 3 में हिस्सा लेने का सोच रहे हैं, तो इन Dates को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ न करें. Registration से लेकर College में Reporting तक की पूरी Timing यहाँ दी गई है.
Event | Date Aur Time |
Registration Aur Payment | 29 September से 5 October 2025 (Payment 05 Oct ko 3:00 PM tak) |
Choice Filling Aur Locking | 30 September से 5 October 2025 (Locking 5 Oct ko 11:55 PM tak) |
Seat Allotment Ka Process | 6 October से 7 October 2025 |
Result Aane Ki Taarikh | 8 October 2025 |
Allotted College Mein Reporting | 9 October से 17 October 2025 |
Registration Fee Aur Security Deposit Ka Zaroori Hisab
Registration के वक़्त आपको दो तरह की Fees देनी होती है: Non-Refundable Registration Fee और Refundable Security Deposit. Round 3 में Forfeiture (ज़ब्त) होने का नियम जानना बहुत ज़रूरी है.
Institution Type | Category | Non-Refundable Fee (INR) | Refundable Security Deposit (INR) |
AIQ & Central Universities (MBBS/BDS) | General/EWS | ₹1,000 | ₹10,000 |
AIQ & Central Universities (MBBS/BDS) | SC/ST/OBC/PwD | ₹500 | ₹5,000 |
Deemed Universities | All Categories | ₹5,000 | ₹2,00,000 |
- Security Deposit Forfeiture (ज़ब्त) Rule: अगर आपको Round 2 या Round 3 में Seat Allot हो जाती है और आप उस College को Join नहीं करते हैं, तो आपकी पूरी Security Deposit ज़ब्त कर ली जाएगी. इसके बाद आप आगे के Rounds (जैसे Stray Vacancy Round) में भी हिस्सा नहीं ले पाएँगे.
Choice Filling Aur College Reporting Ke Liye Zaroori Niyam
Round 3 में हिस्सा लेने वाले Candidates को कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए:
- Choice Locking: आपने जो भी Colleges की Choice भरी है, उसे 5 October 2025 को रात 11:55 PM तक Lock करना ज़रूरी है. एक बार Choice Lock हो गई, तो आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर पाएँगे.
- Documents Ki Taiyari: Seat Allot होने के बाद College में Reporting के वक़्त आपको ये Original Documents साथ लेकर जाने होंगे. इनके बिना Admission नहीं मिलेगा:
- NEET UG 2025 Admit Card और Scorecard.
- Class 10th और 12th की Marksheets और Certificates.
- Valid Photo ID Proof (Aadhaar Card, Passport, आदि).
- Provisional Allotment Letter (जो MCC Website से मिलेगा).
- Caste Certificate (SC/ST/OBC/EWS) – Central Government Format में. OBC Certificate Non-Creamy Layer का होना चाहिए.
- PwD Certificate (अगर लागू हो तो).
- 6 से 8 Passport-Size Photographs.
Seat Reservation Aur Registration Process
Seats का India के Rules के हिसाब से होता है: OBC (27%), SC (15%), ST (7.5%), EWS (10%). PwD Candidates को 5% का Horizontal Reservation मिलता है.
Online Registration Kaise Karen:
- NEET UG Counselling की official website mcc.nic.in पर जाएँ.
- “Candidate Activity” के नीचे New Registration पर Click करें.
- अपना Login ID और Password डालकर Registration Process पूरा करें.
- Form को Save करें, Submit करें और ज़रूरी Fee जमा कर दें.
यह Round आपके लिए बहुत Important है. Choice Filling में अपनी प्राथमिकता वाले Colleges को ऊपर रखें. MBBS और BDS की Seat पाने के लिए ये आख़िरी मौका हो सकता है. पूरी समझदारी और तैयारी के साथ आगे बढ़ें. All the best.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।