×

NEET PG Result 2025: कब, कैसे और कहाँ देखें? | NEET PG Result 2025

NEET Pg Result 2025 Scorecard Download Link

NEET PG Result 2025: दोस्तो, NEET PG 2025 का रिजल्ट आने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बहुत सारे स्टूडेंट्स को ये फिक्र थी कि रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखेंगे, और क्या-क्या डिटेल्स होंगी. तो अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इसकी तारीख बता दी है, और मैं आपको सारे जरूरी डिटेल्स बताने जा रहा हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रिजल्ट की तारीख क्या है?

 

NBEMS के ऑफिशियल शेड्यूल के हिसाब से NEET PG 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर 2025 तक आ जाएगा. ये उन सभी बच्चों के लिए बहुत बड़ी खबर है, जिन्होंने 3 अगस्त 2025 को एग्जाम दिया था. हालांकि, पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स को देखें तो ऐसा होता है कि रिजल्ट तय की गई तारीख से पहले भी आ जाता है. मेरा मानना है कि हमें थोड़ा तैयार रहना चाहिए और NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in को चेक करते रहना चाहिए.

R̥इसके कुछ आसान स्टेप्स बता देता हूँ ताकि आपको कोई दिक्कत न हो.

  1. सबसे पहले आप NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  2. वहां आपको NEET PG 2025 Result का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  3. अब आपसे कुछ लॉगिन डिटेल्स मांगी जाएंगी, जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और आपकी डेट ऑफ बर्थ. ये सब सही-सही भरें.
  4. जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  5. इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. ये आगे काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बहुत काम आएगा.

 

स्कोरकार्ड पर क्या-क्या जानकारी मिलेगी?

 

आपका जो स्कोरकार्ड आएगा, उस पर बहुत सारी जरूरी जानकारी होगी, जो आपको आगे के प्रोसेस में मदद करेगी. इसलिए इसे ध्यान से चेक करें. इस पर आपका नाम, रोल नंबर, आपकी कैटेगरी, कुल अंक (800 में से) और आपकी All India Rank लिखी होगी. इसके अलावा, आपका percentile स्कोर और क्वालीफाइंग स्टेटस भी मेंशन होगा. एक और खास बात है कि इसमें आपके कितने जवाब सही थे और कितने गलत, ये डिटेल्स भी दी होंगी.

Read More  एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: जल्द आ रहा है परिणाम, ऐसे करें चेक | SBI PO Result 2025

 

क्वालीफाइंग परसेंटाइल क्या होता है?

 

रिजल्ट आने के बाद सबसे ज़रूरी होता है क्वालीफाइंग परसेंटाइल जानना. ये वो मिनिमम स्कोर होता है जो आपको काउंसलिंग के लिए योग्य बनाता है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए ये अलग-अलग होता है.

  • General/EWS कैटेगरी के लिए 50th परसेंटाइल.
  • SC/ST/OBC कैटेगरी के लिए 40th परसेंटाइल.
  • UR-PWD कैटेगरी के लिए 45th परसेंटाइल.

ये ध्यान रखना चाहिए कि ये सिर्फ क्वालीफाइंग स्कोर है, इसका मतलब ये नहीं कि आपको सीट मिल ही जाएगी. सीट मिलना आपकी रैंक, कॉलेज की पसंद और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

 

काउंसलिंग और आगे का रास्ता

 

जो बच्चे क्वालीफाई कर जाएंगे, वो काउंसलिंग के जरिए MD, MS और PG Diploma कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे. ऑल इंडिया कोटे (50%) की सीटों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) काउंसलिंग करवाती है, जबकि बाकी बची 50% सीटों के लिए राज्यों की अपनी अथॉरिटी काउंसलिंग करती है.

काउंसलिंग के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात तैयार रखने होंगे. इनमें NEET PG 2025 Admit Card, रिजल्ट का प्रिंटआउट, MBBS की मार्कशीट्स, इंटर्नशिप पूरा होने का सर्टिफिकेट, और MCI या SMC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट शामिल है.

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या कोई दिक्कत आ रही है तो आप NBEMS की हेल्पडेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं. उनका हेल्पलाइन नंबर +917996165333 है और आप उन्हें ईमेल भी कर सकते हैं. ये नंबर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक चालू रहता है.

तो बस, अपना रिजल्ट आने का इंतजार करें और तैयारी रखें. उम्मीद है कि आप सभी को अच्छी रैंक मिलेगी.

Read More  NEET PG 2025 Result: इस दिन आएगा रिजल्ट, यहां से करें चेक | NEET PG Result

 

Avatar photo

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed