NEET PG 2025: scorecard और counselling की पूरी जानकारी, जानें आगे क्या करें | NEET PG Scorecard

NEET PG 2025 Result: Doctors और medical students का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये उन सभी aspirants के लिए एक बहुत बड़ी खबर है, जो अपने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए मेहनत कर रहे थे. इस साल एग्जाम 3 अगस्त को हुआ था और इसमें 2 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा students बैठे थे. रिजल्ट के बाद अब सबको scorecard और counselling का इंतज़ार है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Scorecard कैसे देखें और NEET PG Result Download Process

 

रिजल्ट तो आ गया है, पर बहुत से लोगों को शायद अपना scorecard देखने में दिक्कत आ रही होगी. मैं आपको बता दूँ कि आपका individual scorecard 29 अगस्त से download के लिए available होगा. तब तक आप अपना रिजल्ट PDF में देख सकते हैं. इस बार 1,28,116 candidates ने qualifying cut-off score पार किया है.

इसके लिए आपको बस ये steps follow करने हैं:

  • सबसे पहले NBEMS की official website, nbe.edu.in पर जाएँ.
  • वहाँ NEET PG 2025 exam tab पर क्लिक करें.
  • आपको रिजल्ट का PDF link मिलेगा, उस पर click करें.
  • इस PDF में आप अपना application number search करके देख सकते हैं कि आप qualify हुए हैं या नहीं.
  • ये PDF आप अपने पास save करके रख लें, आगे काम आएगी.

 

NEET PG 2025 Toppers List and Cut-off Details

 

इस बार के रिजल्ट में एक नाम सबसे ऊपर आया है – Dr. Pooshan Mohapatra. उन्होंने 800 में से 707 marks लाकर All India Rank 1 हासिल की है. उनके अलावा, Dr. Greeshma और Dr. Asutosh भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं. इन toppers की कहानियाँ सुनकर मुझे भी बड़ा inspire हुआ.

Read More  इंडियन ओवरसीज बैंक में 127 पदों पर भर्ती, ₹1 लाख से ज्यादा सैलरी | IOB Recruitment

यहाँ कुछ top ranks की details दी गई हैं:

Rank Name Marks
AIR 1 Dr. Pooshan Mohapatra 707
AIR 2 Dr. Greeshma 705
AIR 3 Dr. Asutosh 705
AIR 4 Dr. Kartikeya 701
AIR 5 Dr. Adarsh 695

अगर हम cut-off की बात करें, तो इस बार General/EWS category के लिए minimum qualifying score 276 (50th percentile) रहा है, जबकि SC/ST/OBC के लिए ये 235 (40th percentile) है. ये marks बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि इन्हीं के base पर counselling में आपको seat मिलेगी.

 

NEET PG 2025 Counselling Process and Seat Allotment

रिजल्ट आने के बाद सबसे ज़रूरी चीज़ होती है counselling. Doctors को ये जानना है कि उन्हें कौन सा college और course मिलेगा. फिलहाल, Medical Counselling Committee (MCC) की तरफ से counselling schedule जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. इसमें All India Quota (AIQ) सीटों के लिए अलग से counselling होगी.

एक बात और, कुछ candidates ने Supreme Court में एक plea file की थी, जिसमें उन्होंने exam की transparency पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि question paper और answer key पूरी तरह से publish नहीं किए गए थे. Court में सुनवाई अभी चल रही है और इसका फैसला counselling process पर असर डाल सकता है. पर मेरी सलाह ये है कि आप इन सब खबरों पर नज़र रखें, लेकिन अपनी counselling की तैयारी पूरी रखें.

इस बार लगभग 49 हज़ार से ज़्यादा PG seats available हैं, जिनमें government और private दोनों colleges शामिल हैं.

Seats का breakup कुछ ऐसा है:

  • MD/MS Courses: लगभग 36,000 seats
  • PG Diploma Courses: लगभग 2,300 seats
  • DNB Courses: लगभग 11,000 seats
Read More  कॉलेज में टीचर बनना है? जानें योग्यता और सैलरी | Assistant Professor Jobs

Counselling के लिए कुछ important documents की ज़रूरत होगी, उनकी लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं:

  • NEET PG Admit Card
  • NEET PG Result
  • MBBS Degree
  • Internship Completion Certificate
  • NMC/State Medical Council Registration Certificate
  • Identity Proof (Aadhaar Card, PAN Card, etc.)
  • Caste/PwD Certificate (if applicable)

 

 

Leave a Comment