NEET PG 2025 Counselling: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और सीट अलॉटमेंट की पूरी जानकारी | NEET PG 2025 Counselling
NEET PG 2025 Counselling : जो भी डॉक्टर भाई या बहन NEET PG 2025 exam देकर आए हैं, उन सबके दिमाग में बस एक ही सवाल है कि आखिर counselling कब शुरू होगी. लोग परेशान हैं कि इतनी देरी क्यों हो रही है. दरअसल, इस पूरी देरी की वजह Supreme Court में चल रहा एक case है, जिसके चलते Medical Counselling Committee (MCC) अभी तक counselling का पूरा schedule जारी नहीं कर पाई है.
NEET PG 2025 exam को लेकर transparency का एक बहुत बड़ा मामला Supreme Court में चल रहा है. कुछ medical aspirants और organisations ने एक petition file की है, जिसमें उनकी मांग है कि National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) को पूरा question paper और answer key जारी करनी चाहिए. उनका कहना है कि जो अभी question ID दी गई है, उससे अपने answers को verify करना मुश्किल है. पिछली सुनवाई में तो Supreme Court ने याचिकाकर्ताओं से यहां तक पूछ लिया था कि “कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके marks कम आए हैं, इसलिए आप transparency पर सवाल उठा रहे हैं?”. हालांकि, court ने counselling पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है, जिससे ये तो साफ हो गया है कि counselling अपने तय समय पर होगी.
ये counselling 50% All India Quota (AIQ) seats के लिए होगी. इसमें पहले registration होगा, फिर choice-filling, document verification, और आखिर में seat allotment. अगर आपको इस counselling में हिस्सा लेना है तो आपको qualifying cut-off पार करना होगा. General/EWS category के लिए ये 50th percentile है, जबकि SC/ST/OBC के लिए 40th percentile और General-PwBD के लिए 45th percentile है. आपको बता दूं कि पूरे देश में कुल 74,306 PG seats पर admission होना है, जिसमें सरकारी और private colleges दोनों शामिल हैं.
Counselling की प्रक्रिया को आसान शब्दों में समझें:
Document Verification के लिए आपको ये सभी original documents तैयार रखने चाहिए:
Counselling के लिए registration fees भी है. Unreserved और EWS aspirants के लिए ये ₹1,000 है, जबकि SC, ST, OBC, और PwD aspirants के लिए ₹500 है. इसके साथ-साथ आपको एक security deposit भी जमा करना होगा, जो unreserved category के लिए ₹25,000 और reserved categories के लिए ₹10,000 है.
Security Deposit को लेकर अकसर लोग confused रहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि ये refundable होता है. अगर आपको किसी भी round में सीट नहीं मिलती है तो आपका deposit वापस कर दिया जाता है. लेकिन, अगर आपको सीट मिलती है और आप उसे छोड़ देते हैं, तो आपका deposit जब्त कर लिया जाता है.
ये जो Supreme Court का मामला है, इसकी वजह से counselling का schedule रुका हुआ है. एक बार Court का फैसला आ जाएगा, MCC तुरंत official website, mcc.nic.in पर counselling का schedule जारी कर देगी. ये भी कहा जा रहा है कि Uttar Pradesh के doctors ने सवाल उठाए हैं कि कुछ seats को “hidden” रखा गया है, जिनका allotment non-merit routes से हो सकता है. इस पर अभी कोई official confirmation नहीं है, लेकिन ये मामला काफी गंभीर है और इस पर नज़र बनाए रखना जरूरी है.
SAIL Medical Attendant Recruitment : जो लोग दसवीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी…
AIIMS Deoghar Senior Resident Recruitment : जो लोग medical field में हैं और एक अच्छी…
SAIL Trainees Recruitment 2025: Ispat General Hospital में निकली 112 पदों पर भर्ती: सेल (SAIL)…
LIC HFL Apprenticeship 2025: बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन: LIC HFL यानी LIC…
IBPS RRB 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 13,217 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका: बैंक में…