NEET and JEE Preparation :
इन exams को crack करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप syllabus को अच्छे से समझें और उसके हिसाब से एक study plan बनाएँ. NEET और JEE दोनों में Physics, Chemistry और Maths (या Biology) जैसे subjects होते हैं. JEE Main में 90 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से 75 करने होते हैं. हर subject से 30 सवाल होते हैं. वहीं, NEET में कुल 200 सवाल होते हैं, जिनमें से 180 सवालों का जवाब देना होता है. दोनों ही exams में negative marking होती है, इसलिए सवालों के जवाब देते समय बहुत careful रहना चाहिए.
Mock tests देना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे आपको exam pattern और time management की आदत पड़ती है. पुराने सालों के papers को solve करना भी एक अच्छा तरीका है. इससे आपको सवालों के type और difficulty level का अंदाज़ा हो जाता है.
अगर आप किसी online platform से जुड़ना चाहते हैं, तो कुछ चीज़ों का ध्यान रखें. सबसे पहले, ये देखें कि वहाँ पढ़ाने वाले teachers कितने experienced हैं और उनका teaching style कैसा है. इसके अलावा, उनका study material कितना अच्छा है और क्या वे आपके doubts clear करने के लिए कोई system देते हैं. कई जगहों पर free demo classes भी मिलती हैं, आप उन्हें try करके देख सकते हैं. कोई भी course लेने से पहले उसकी सारी details ज़रूर पढ़ लें.
NEET और JEE दोनों के लिए syllabus 11th और 12th के subjects पर आधारित होता है. JEE Main का exam हर साल दो बार होता है, जिससे candidates को अपने score सुधारने का मौका मिलता है. वहीं NEET का exam एक ही बार होता है. इसलिए, अगर आप इन exams की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने syllabus और exam pattern की पूरी जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…