नवोदय एडमिशन 2025: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी जानकारी | Navodaya Admission 2025
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए एक अच्छी खबर है. Class 6 में दाखिले के लिए जो application form भरे जा रहे थे, उसकी last date बढ़ा दी गई है. अगर आपने अभी तक form नहीं भरा है तो अब आपके पास मौका है. Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) ने ये फैसला उन बच्चों के लिए लिया है जो किसी वजह से समय पर form नहीं भर पाए थे.
पहले JNVST (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) 2026 के लिए form भरने की last date कुछ दिन पहले ही खत्म हो गई थी. लेकिन अब इसे फिर से बढ़ा दिया गया है.
तो अब आपके पास कुछ और दिन हैं, ताकि आप आराम से form भर सकें. form भरने के लिए आपको नवोदय की official website navodaya.gov.in पर जाना होगा. अच्छी बात ये है कि आवेदन करने की कोई fees नहीं है.
इस exam के लिए कुछ ज़रूरी शर्तें हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
Application form भरते समय आपको कुछ documents की soft copy भी चाहिए होगी. इनमें बच्चे की passport-size photo, उम्मीदवार और माता-पिता के signature, और residency certificate शामिल हैं. selection के बाद, आपको ये documents जमा करने होंगे.
Navodaya Vidyalaya का entrance exam एक OMR sheet पर होगा, जिसमें 80 सवाल होंगे और कुल 100 नंबर का होगा. इस exam में कोई negative marking नहीं है.
Navodaya Vidyalaya में आरक्षण का भी खास नियम है. 75% सीटें rural area के बच्चों के लिए आरक्षित हैं, और बाकी 25% urban area के लिए हैं. लड़कियों के लिए 33.3%, OBC के लिए 27%, SC और ST के लिए भी उनकी आबादी के हिसाब से सीटें आरक्षित होती हैं.
JNVST का एग्जाम दो phases में होगा, जिसके लिए तारीखें भी आ गई हैं.
इस exam के लिए अच्छे से तैयारी करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि नवोदय में competition बहुत है. अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप official website पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…