नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम: 48,000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई | National Scholarship Exam
National Scholarship Exam: छात्रवृत्ति की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. केंद्र सरकार की National Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) के तहत छात्रों को 48,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है. इसका मकसद उन छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, लेकिन पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं. यह स्कॉलरशिप सिर्फ सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलती है.
ये स्कॉलरशिप क्लास 9 से 12 तक के छात्रों को हर साल 12,000 रुपए यानी हर महीने 1000 रुपए दी जाती है. Scholarship पाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
इस Scholarship के लिए एक Exam होता है. ये Exam दो हिस्सों में होता है.
दोनों पेपर में पास होने के लिए, General Category के छात्रों को कम से कम 40% नंबर और SC/ST/PH कैटेगरी के छात्रों को 32% नंबर लाने होंगे.
इस Scholarship के लिए कुछ खास योग्यताएं होनी चाहिए:
अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप जल्दी से Apply कर दें, क्योंकि Application की आखिरी तारीख करीब है.
Online Apply करने के लिए कुछ Documents की Scanned Copy चाहिए होगी:
सबसे अच्छी बात यह है कि इस Scholarship के लिए Online Application करना बिल्कुल Free है.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
Medical Officer Jobs 2025: डॉक्टर साहब, अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…
Power Grid Recruitment 2025: Power Grid Corporation of India ने नौजवानों के लिए एक शानदार…
JKSSB JE Exam News: जम्मू-कश्मीर में Junior Engineer (JE) बनने का सपना देख रहे नौजवानों…
RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे में नौकरी का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए…
Bihar HOD Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Rajasthan SI Exam Cancelled: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवानों…