×

नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम: 48,000 की स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई | National Scholarship Exam

National Scholarship Exam 2025 Nmms Yojana Apply Online Process

National Scholarship Exam: छात्रवृत्ति की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. केंद्र सरकार की National Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) के तहत छात्रों को 48,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है. इसका मकसद उन छात्रों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, लेकिन पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं. यह स्कॉलरशिप सिर्फ सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

48,000 रुपए की Scholarship कैसे मिलेगी?

 

ये स्कॉलरशिप क्लास 9 से 12 तक के छात्रों को हर साल 12,000 रुपए यानी हर महीने 1000 रुपए दी जाती है. Scholarship पाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • Class 8: आपको इस Exam को पास करना होगा.
  • Class 9 और 11: Scholarship जारी रखने के लिए, आपको अगली क्लास में कम से कम 55% नंबर लाने होंगे (SC/ST के लिए 50%).
  • Bank Account: Scholarship सीधे आपके Bank Account में आएगी, इसलिए आपका अपना Bank Account होना ज़रूरी है.

 

Exam Pattern और Syllabus

इस Scholarship के लिए एक Exam होता है. ये Exam दो हिस्सों में होता है.

  • Mental Ability Test (MAT): इसमें तर्क और सोचने-समझने से जुड़े 90 सवाल पूछे जाते हैं.
  • Scholastic Aptitude Test (SAT): इसमें Science, Social Science और Mathematics के 90 सवाल होते हैं, जो Class 7 और 8 के Syllabus पर आधारित होते हैं.

    दोनों पेपर में पास होने के लिए, General Category के छात्रों को कम से कम 40% नंबर और SC/ST/PH कैटेगरी के छात्रों को 32% नंबर लाने होंगे.

 

कौन Apply कर सकता है?

इस Scholarship के लिए कुछ खास योग्यताएं होनी चाहिए:

  • छात्र सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में Class 8 में पढ़ रहा हो.
  • Class 7 में कम से कम 55% नंबर आए हों (SC/ST के लिए 50%).
  • माता-पिता की सालाना इनकम ₹3.5 लाख से ज़्यादा न हो.
  • निजी (private) या केंद्रीय स्कूलों के छात्र इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.

 

Application के लिए ज़रूरी Documents और Dates

 

अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप जल्दी से Apply कर दें, क्योंकि Application की आखिरी तारीख करीब है.

  • Online Application की आखिरी तारीख 31 अगस्त है.
  • Exam की तारीख हर राज्य में अलग-अलग होती है, लेकिन आमतौर पर नवंबर-दिसंबर में ये Exam होते हैं.

Online Apply करने के लिए कुछ Documents की Scanned Copy चाहिए होगी:

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • आधार कार्ड
  • पिछली क्लास की मार्कशीट

    सबसे अच्छी बात यह है कि इस Scholarship के लिए Online Application करना बिल्कुल Free है.

 

Read More  BSE Odisha Supplementary Result: मैट्रिक सप्लीमेंट्री रिज़ल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी | Odisha Board Result

You May Have Missed