MPPSC SES Admit Card जारी: यहाँ से करें डाउनलोड | MPPSC SES Admit Card
MPPSC SES Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर दी है जिन्होंने State Engineering Services (SES) Exam 2025 के लिए apply किया था. बोर्ड ने इस परीक्षा के admit cards जारी कर दिए हैं. ये एग्जाम 24 अगस्त 2025 को होने वाला है. तो अब तैयारी को और तेज़ कर दीजिए क्योंकि परीक्षा की घड़ी बहुत करीब है. इस भर्ती के ज़रिए Assistant Engineer (AE) के 13 खाली पदों को भरा जाएगा, जिनमें Civil, Electrical, और Mechanical disciplines के पद शामिल हैं.
अगर आपने अभी तक अपना admit card download नहीं किया है, तो आप MPPSC की official website mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसे निकाल सकते हैं. यह एक बहुत ही सीधा process है.
Admit Card के साथ-साथ आपको exam centre पर एक valid photo ID proof भी ले जाना होगा. जैसे कि Aadhaar Card, Driving Licence, या Passport. इसके बिना आपको शायद entry न मिले. परीक्षा 24 अगस्त को है, तो मेरी राय है कि आप exam centre पर समय से पहले पहुँच जाएं. इस परीक्षा के लिए centres Indore, Bhopal, Jabalpur, और Gwalior में बनाए गए हैं.
ये परीक्षा OMR-based होगी और दो हिस्सों में होगी. पहला हिस्सा Madhya Pradesh के general knowledge पर होगा और दूसरा हिस्सा आपके engineering subject से जुड़ा होगा. दोनों में ही objective type के सवाल पूछे जाएंगे.
सबसे ज़रूरी बात ये है कि इस exam में negative marking भी होगी. हर सही जवाब पर 3 marks मिलेंगे, लेकिन हर गलत जवाब पर 1 mark काट लिया जाएगा. इसलिए सवालों का जवाब सोच समझकर दें. कुल 450 marks की इस लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. लिखित परीक्षा के बाद interview और document verification भी होगा.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…