MP Teacher Bharti Varg 2 Result 2025: MP Shikshak Bharti के लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म! | MP Teacher Varg 2 Result

MP TET Varg 2 Result Update : मध्यप्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. MP Shikshak Bharti Varg 2 का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है, जिससे बहुत सारे उम्मीदवारों को राहत मिलेगी. काफी समय से लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन कुछ कानूनी मामलों की वजह से रिजल्ट अटक गया था. अब लग रहा है कि जल्द ही इसका रास्ता साफ हो जाएगा. परीक्षा तो अप्रैल में ही हो गई थी, मगर रिजल्ट की तारीख पर बार-बार अपडेट्स आते रहे. अब हमें जो जानकारी मिली है, वो मैं आपसे शेयर करता हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रिजल्ट क्यों अटका हुआ था और क्या है मामला?

 

इस परीक्षा का रिजल्ट पहले ही आ जाना चाहिए था, लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने अदालत में याचिका लगा दी थी. इन याचिकाओं में अतिथि शिक्षकों के 50% आरक्षण, आयु सीमा और योग्यता से जुड़े मुद्दे उठाए गए थे. इसी वजह से रिजल्ट पर रोक लग गई थी. यह मामला खासकर प्राइमरी टीचर के लिए है. अब विभाग इस पर काम कर रहा है और ऐसी प्लानिंग है कि जिन उम्मीदवारों ने याचिका लगाई है, उनके रिजल्ट को कुछ समय के लिए रोक कर बाकियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाए.

 

रिजल्ट कब तक आ सकता है?

 

ताजा जानकारी के हिसाब से, उम्मीद है कि अदालत से इस मामले में हरी झंडी जल्द मिल जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो MP Shikshak Bharti Varg 2 का रिजल्ट अगस्त के आखिर में या फिर सितंबर की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है. सभी उम्मीदवार इसी उम्मीद में हैं कि अब जल्द ही उनका इंतज़ार खत्म होगा.

Read More  UPHESC भर्ती: 5775 में से सिर्फ 4213 को नौकरी | UPHESC Recruitment Result

 

कैसे और कहां चेक करें अपना रिजल्ट

 

जब रिजल्ट आएगा तो आप Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है.
  • वहां पर रिजल्ट सेक्शन में जाकर आपको MP TET Varg 2 Result 2025 का लिंक ढूंढना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Roll Number और डेट ऑफ Birth डालनी होगी.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

 

कितने पद और किस विषय में कितनी हैं भर्तियां?

 

इस भर्ती के जरिए कुल 10,758 पदों पर Teacher की भर्ती होनी है. परीक्षा में 1 लाख 79 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% नंबर लाने होंगे और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (EWS, OBC, SC/ST, PwD) को 40% नंबर लाना जरूरी है.

यहां किस विषय के लिए कितने पद हैं, उसकी डिटेल मैं आपसे शेयर कर रहा हूं:

  • Secondary Teacher (Subjects): 7,929
  • Secondary Teacher (Sports): 338
  • Secondary Teacher (Music): 392
  • Primary Teacher (Sports): 1,377
  • Primary Teacher (Music): 452
  • Primary Teacher (Dance): 270

कुल 10,758 पदों में से 7,929 पद Secondary Teachers (कक्षा 6 से 8) के लिए हैं, जिसमें अलग-अलग विषयों के टीचर्स की भर्ती होगी. बाकी पद Primary Teachers (कक्षा 1 से 5) और Sports, Music, Dance जैसे special subjects के लिए हैं.

 

Leave a Comment