NEET UG में आपका एडमिशन पक्का? MP NEET UG Round 1 का रिजल्ट घोषित | MP NEET Result

MP NEET UG Round 1 Allotment: अगर आप NEET UG का एग्जाम पास करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, और आपने मध्यप्रदेश की काउंसलिंग में हिस्सा लिया है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. राउंड 1 की सीट allotment का result कल आ रहा है. यह एक बहुत important दिन है, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको किस college में एडमिशन मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result देखने का तरीका क्या है?

 

जब result आ जाए, तो आप इसे MP की official website dme.mponline.gov.in पर देख सकते हैं.

  • सबसे पहले, उस वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां पर आपको UG Counselling का page मिलेगा.
  • उस पर Round 1 Allotment Result का link दिखेगा, उस पर click करें.
  • अपनी जरूरी details डालें, और आपका result सामने आ जाएगा.
  • इसे download करके एक print out निकाल लें.

 

Allotment के बाद क्या करना है?

 

Result आने के बाद, आपको जो college मिला है, वहां पर जाकर अपना एडमिशन पक्का करना होगा. इसके लिए आपको 19 अगस्त से 23 अगस्त तक का समय मिलेगा. इन तारीखों के बीच आपको उस college में जाकर अपनी सारी documents verify करानी होंगी और एडमिशन फीस जमा करनी होगी. अगर आप समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, तो आपकी सीट cancel हो जाएगी.

 

कौन-कौन से Documents चाहिए?

 

जब आप कॉलेज जाएं, तो ये सारे documents अपने साथ लेकर जाएं. इनकी Original और कुछ Photocopies भी साथ रखना अच्छा होगा.

  • NEET UG 2025 का Admit Card और Score Card.
  • 10वीं और 12वीं की Mark Sheets.
  • Madhya Pradesh Domicile Certificate.
  • अगर लागू हो तो Caste Certificate.
  • Passport Size Photos.
  • Allotment Letter जो आपने वेबसाइट से download किया है.
  • इसके अलावा भी कुछ और documents की जरूरत पड़ सकती है, तो एक बार college की वेबसाइट भी जरूर check कर लें.
Read More  NEET PG 2025: Result आ गया, जानिए अब आगे क्या करना है | NEET PG 2025 Result

 

Satisfied नहीं हैं तो क्या करें?

 

अगर आपको वो college नहीं मिला जो आप चाहते थे, तो घबराने की जरूरत नहीं है. Round 1 में आपको Free Exit का option मिलता है. इसका मतलब है कि आप एडमिशन नहीं लेते, तो भी आप अगले round में हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप एडमिशन लेते हैं और बेहतर college के लिए try करना चाहते हैं, तो आप Upgradation के लिए apply कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मौका है. अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं, तो आप NEET की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

 

Leave a Comment