MP NEET UG Counselling: Round 2 का रिजल्ट आया, जानें आगे क्या करना है | MP NEET UG Counselling

MP NEET UG Counselling Round 2 Result: MP NEET UG Counselling के Round 2 का allotment result आज यानी 22 सितंबर 2025 को आ गया है. जिन छात्रों ने counselling के इस round में हिस्सा लिया था, वो अपना result DME की official website पर देख सकते हैं. अब आगे का admission process शुरू होगा, जिसके लिए आपको college में reporting करनी होगी. मैं आपको बताता हूँ कि आपको अपना result कैसे देखना है और आगे के लिए क्या-क्या ज़रूरी बातें ध्यान में रखनी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

MP NEET UG Round 2 Allotment का पूरा Schedule

इस round का पूरा schedule आप इस table में देख सकते हैं. यह जानकारी आपके लिए बहुत ज़रूरी है: dme.mponline.gov.in

Event Dates
Allotment Result 22 September 2025
College Reporting 23 – 29 September 2025
Resignation / Cancellation 23 September – 4 October 2025
Willingness for Mop-Up Round 23 September – 4 October 2025

 

Admission के लिए College Reporting की Dates

 

जिन छात्रों को इस round में सीट मिली है, उन्हें अपने allotted college में जाकर admission की सारी formalities पूरी करनी होंगी. इसके लिए आपको 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 के बीच college में report करना होगा. इस दौरान आपको document verification भी कराना होगा. अगर आप इस तय समय तक college नहीं पहुँचते, तो आपकी सीट cancel हो सकती है.

 

ज़रूरी Documents की List

 

College में reporting के वक़्त आपको कुछ ज़रूरी documents अपने साथ लेकर जाने होंगे. इनकी original copies के साथ-साथ self-attested photocopies का एक set भी तैयार रखें.

  • NEET UG 2025 Admit Card और Rank/Score Card
  • MP NEET UG Round 2 Allotment Letter
  • Online registration form का printout
  • Class 10th और 12th की Marksheet और Certificate
  • आपका Domicile Certificate
  • Passport Size Photos (कम से कम 8)
  • Identity Proof (जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Driving License)
  • Caste Certificate (अगर लागू हो तो)
  • Income Certificate (अगर लागू हो तो)
Read More  LIC AAO Exam: LIC AAO परीक्षा का पूरा पैटर्न, सैलरी और ज़रूरी जानकारी | LIC AAO Exam Pattern

 

Mop-Up Round और Resignation की खास जानकारी

 

अगर आप Round 2 के result से खुश नहीं हैं या आपको अपनी seat upgrade करवानी है, तो आप Mop-Up Round में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आप 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच अपनी willingness online submit कर सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखें, अगर आप अपनी allotted seat से online resign करना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच उपलब्ध है. अगर आप इस समय के बाद सीट छोड़ते हैं तो आपको penalty देनी पड़ सकती है. General candidates के लिए ₹2 लाख और NRI candidates के लिए ₹10 लाख की penalty लग सकती है.

 

 

Leave a Comment