×

MMMUT Placements: गोरखपुर में इंजीनियरिंग छात्रों की बहार | MMMUT Placements

Mmmut Gorakhpur Placements 2025 48 Lakhs Package

Gorakhpur Engineering College Placements : गोरखपुर के Madan Mohan Malaviya University of Technology (MMMUT) में students के लिए एक अच्छी खबर है. यहां के engineering छात्रों को एक बार फिर शानदार placements मिले हैं. इस साल अलग-अलग कंपनियों ने 1000 से ज्यादा offers दिए हैं, जो एक record है. इससे ये पता चलता है कि college में पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है और students भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ये देख कर मुझे बहुत खुशी होती है कि हमारे नौजवानों को उनके talent के हिसाब से मौके मिल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Highest और Average Package का हिसाब

 

Placements के दौरान कुछ students को बहुत बढ़िया packages मिले हैं. इस साल का highest package ₹48 Lakhs per annum रहा है, और यह Amazon जैसी कंपनी ने offer किया है. मेरे पास इस student का नाम भी है – CSE branch के विकास पांडे को यह package मिला है. यह बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा, Trilogy Innovations ने ₹36.5 LPA और Servicenow ने ₹34.5 LPA जैसे packages भी दिए हैं. वहीं, college का average package भी ₹7 Lakhs per annum तक रहा, जो यह दिखाता है कि सिर्फ कुछ ही नहीं, बल्कि ज्यादातर students को अच्छी salary पर नौकरी मिली है.

 

कौन-कौन सी कंपनियां आईं?

 

इस campus placement drive में 100 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इनमें कई बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, NPCL, Bharat Electronics Limited (BEL), IBM, Cognizant, TCS और Wipro जैसी कंपनियां शामिल थीं. मैं आपको बता दूं, सिर्फ BEL ने ही 19 छात्रों को नौकरी दी है और Humming Wave Technologies ने 15 students को चुना है. यह दिखाता है कि बड़ी कंपनियों को हमारे यहां के talent पर पूरा भरोसा है.

Read More  दिल्ली हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती | Delhi High Court Jobs

 

Placements और Internships से मिल रहे मौके

 

यह सब सिर्फ students की मेहनत से नहीं हुआ. कॉलेज की Training & Placement Cell ने भी इसमें बहुत मेहनत की है. वो students के लिए mock interviews और soft skills की training organize करते हैं. आजकल कई students internship के दौरान ही Pre-Placement Offer (PPO) भी पा रहे हैं. इससे उन्हें job की security बहुत पहले ही मिल जाती है.

 

Avatar photo

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed