×

MLSU 6th Semester Time Table 2025: Exam की तारीखें हुई घोषित | MLSU Time Table

MLSU Time Table 2025: Mohanlal Sukhadia University (MLSU) के उन सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो 6th semester के exam का इंतज़ार कर रहे थे. University ने B.Sc. Biotechnology (CBCS) समेत कई courses के लिए 6th semester का Time Table जारी कर दिया है. ये Time Table university की official website पर upload किया गया है. मैं आपको यहां सारी ज़रूरी जानकारी और इसे download करने का सबसे आसान तरीका बता रहा हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Time Table Download कैसे करें?

 

Time table download करना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस आपको ये simple steps follow करने होंगे.

  1. सबसे पहले, MLSU की official website mlsu.ac.in पर जाएं.
  2. website के home page पर आपको ‘Examination’ का section मिलेगा.
  3. इसमें ‘Exam Time-Table’ का link ढूंढें और उस पर click कर दें.
  4. अब एक नया page खुलेगा, जहां सभी courses के Time Table की list होगी.
  5. आप अपने course, जैसे ‘B.Sci. Biotechnology (CBCS) VIth SEMESTER EXAMINATION 2025’ या ‘BA LLB VIth SEMESTER’ को चुनें और click करें.
  6. आपका time table PDF format में खुल जाएगा. इसे download कर लें और printout निकाल कर अपने पास रख लें.

 

Exam Form और Admit Card की जानकारी

 

Exam में बैठने के लिए आपको form भरना पड़ता है और Admit Card download करना होता है.

  • Exam Form: Time Table तो आ गया है, लेकिन exam form भरने की आखिरी तारीख का ध्यान रखना ज़रूरी है. अगर आपने अभी तक form नहीं भरा है, तो university की website पर जाकर ज़रूरी information check कर लें.
  • Admit Card: Exam शुरू होने से कुछ दिन पहले admit card भी online आ जाएगा. इसे download करने के लिए आपको university की website पर दिए गए portal में login करना होगा.
Read More  DNB Final Exam Result Out: DNB theory exam का रिज़ल्ट आया, ऐसे देखें | DNB Theory Result

 

Exam से पहले इन बातों का रखें ध्यान

 

मेरा मानना है कि exam का Time Table आने के बाद आपकी तैयारी और तेज़ हो जानी चाहिए. आप अपना revision plan बना लें और उन subjects पर ज्यादा ध्यान दें जो आपको मुश्किल लगते हैं. Time table को ध्यान से देखकर हर paper की date और time check कर लें ताकि कोई confusion न रहे. साथ ही, पिछले सालों के question paper भी हल करें, इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

 

 

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।

You May Have Missed