MHT CET 2025: Engineering में दाखिले के लिए Round 3 का result देखें और समझें आगे की राह | CAP 3 Result

MHT CET CAP Round 3 : आखिरकार महाराष्ट्र में Engineering के पहले साल यानी First-Year Engineering (FE) 2025 के दाखिले के लिए CAP Round 3 का result आ गया है. जिन students का नाम इस list में आया है, उन्हें बधाई! मुझे पता है कि आप सब काफी tension में थे, लेकिन अब आप अपने college में admission पक्का कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Seat Allotment के बाद क्या करना है?

 

सबसे जरूरी बात ये है कि आप 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच अपने college जाकर admission confirm करवा लें. लेकिन college जाने से पहले आपको अपनी allotted seat को अपने login से online accept करना होगा. इसके लिए, आपको ₹1000 की seat acceptance fee भी online ही भरनी होगी. यह non-refundable है. यह करने के बाद ही आप अपनी seat allotment letter download कर पाएंगे, जिसे लेकर आपको college जाना है. अगर आप इस तारीख तक नहीं गए, तो आपकी seat cancel हो सकती है. इसलिए, बिल्कुल भी देरी न करें. जब आप college जाएंगे, तो आपको कुछ documents दिखाने होंगे. इनकी list ध्यान से देख लें ताकि आखिरी मौके पर कोई दिक्कत न हो.

 

Admission के लिए जरूरी Documents

 

ये कुछ खास documents हैं जिन्हें आपको अपने साथ लेकर जाना है:

  • MHT CET का स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड.
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग certificate.
  • Domicile Certificate (अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं).
  • अगर आप किसी reserved category से हैं, तो Caste Certificate और Caste Validity Certificate. EWS category वालों को भी अपना Eligibility Certificate दिखाना होगा.
  • School Leaving Certificate.
  • JEE Main का स्कोरकार्ड (अगर लागू हो तो).
  • Aadhar Card की photocopy.
Read More  CISF Head Constable Result 2025: Physical Test का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक | CISF Head Constable Result

इन सभी documents की 5-6 sets photocopies भी साथ रख लें.

 

अगर seat पसंद न आए तो?

 

अगर आपको इस round में जो college मिला है, वो आपकी पहली पसंद नहीं था, तो आपके पास एक और मौका है. आप अपनी seat को ‘betterment’ के लिए lock कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अभी वाली seat को hold पर रखेंगे और CAP Round 4 में हिस्सा ले पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें, अगर आपका allotment आपकी पहले छह preferences में से किसी एक में हुआ है तो आपकी सीट ‘auto-freeze’ हो जाएगी, और आपको उसी college में admission लेना पड़ेगा.

Betterment का option चुनने के लिए भी आपको अपनी seat online accept करनी होगी और seat acceptance fee भरनी होगी.

 

CAP Round 4 कब होगा?

 

अगर आप Round 4 में जाना चाहते हैं, तो इसकी तारीखें भी नोट कर लें.

  • खाली सीटों की list 26 अगस्त को आएगी.
  • Round 4 का seat allotment 1 सितंबर को आएगा.

तो, बस अब आप अपनी सारी तैयारी कर लें और admission confirm करवा लें.

अधिक जानकारी के लिए, आप सीधे CET Cell की official website: fe2025.mahacet.org पर भी जा सकते हैं या इस helpline number: 18002129422 पर भी बात कर सकते हैं.

 

Leave a Comment