MCGM में फार्मासिस्ट और क्लर्क की भर्ती, 123 पदों पर मौका | MCGM Recruitment
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार मौका आया है. Brihanmumbai Municipal Corporation, जिसे अब Municipal Corporation of Greater Mumbai (MCGM) के नाम से जाना जाता है, उसने 123 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें Pharmacist से लेकर Community Development Officer (CDO) तक की नौकरियां हैं. अगर आप इस तरह की सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहा हूं, ताकि आप कोई मौका न चूकें.
MCGM में 123 पदों का ब्यौरा
MCGM की इस भर्ती में कुल 123 खाली पद हैं. ये पद कई विभागों में बांटे गए हैं. नीचे दी गई टेबल में आप हर पद और उसकी संख्या देख सकते हैं.
पद का नाम | कुल पद |
Pharmacist | 75 |
Pharmacist (UNANI) | 3 |
CDO (Community Development Officer) | 25 |
PCO (Pest Control Officer) | 8 |
Record Assistant | 3 |
OT Assistant | 9 |
इन पदों के लिए आवेदन 11 सितंबर, 2025 से शुरू हो चुके हैं और आखिरी तारीख 22 सितंबर, 2025 है.
ज़रूरी योग्यता, उम्र और सैलरी
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए.
- Pharmacist के लिए: आपके पास B.Pharma या D.Pharm की डिग्री होनी चाहिए.
- CDO के लिए: किसी भी विषय में Bachelor’s Degree.
दूसरे पदों के लिए भी अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं, जिसकी पूरी जानकारी आपको official notification में मिलेगी.
- उम्र: उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 साल (General) और 45 साल (Reserved Category) तक होनी चाहिए.
- सैलरी: MCGM में सैलरी काफी अच्छी मिलती है.
- Pharmacist के लिए: पे स्केल S-10 (लगभग ₹29,200 – ₹92,300)
- CDO के लिए: पे स्केल S-14 (लगभग ₹9,300 – ₹34,800 + ₹4,200 Grade Pay)
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test), इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
- लिखित परीक्षा: इसमें General Knowledge और Intellectual Ability के साथ-साथ आपके Professional Subject से जुड़े सवाल भी होंगे.
- इंटरव्यू: लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
- आवेदन शुल्क:
- General और OBC उम्मीदवारों के लिए: ₹1000
- SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए: ₹175
- यह शुल्क ऑनलाइन भरना होगा.
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ online application भरना है. कोई भी offline form नहीं भरना है.
- आपको MCGM की official website पर जाना होगा, जो कि mcgm.gov.in है.
- वहां, आपको Careers सेक्शन में जाना है और इस भर्ती का नोटिफिकेशन ढूंढना है.
- Apply Online लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना शुरू करें.
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
यह एक बहुत अच्छा मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो मुंबई में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.