MBBS Counselling का दूसरा राउंड शुरू: यहाँ जानें क्या है नया | MBBS BDS Counselling

MBBS BDS Counselling : छत्तीसगढ़ में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Directorate of Medical Education (DME) ने NEET UG 2025 की काउंसलिंग का दूसरा round शुरू कर दिया है. अगर आपने पहले round में हिस्सा लिया था, लेकिन आपको सीट नहीं मिली, या आप अपनी सीट को upgrade कराना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक और मौका है. जो छात्र पहले round में register नहीं कर पाए थे, वो भी इस बार apply कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Second Round Counselling की जरूरी तारीखें

DME ने इस round के लिए एक पूरा schedule जारी किया है ताकि छात्रों को कोई दिक्कत न हो. मैं आपको यही सलाह दूँगा कि आप इन तारीखों को अच्छे से नोट कर लें ताकि कोई भी मौका हाथ से न जाए.

  • Online Registration: 13 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक.
  • Choice Filling and Locking: 13 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक.

जिन छात्रों को पहले round में सीट मिल चुकी थी और वो उसे upgrade कराना चाहते हैं, उन्हें भी choice filling करनी होगी. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो वे इस round से बाहर हो जाएंगे.

 

938 Seats पर मिलेगा मौका

 

इस round की सबसे खास बात यह है कि छात्रों के पास अब ज्यादा सीटें हैं. पहले round की बची हुई सीटों के अलावा, कुछ private medical colleges में भी सीटों की संख्या बढ़ गई है. National Medical Commission (NMC) की permission के बाद तीन private colleges में कुल 200 सीटें बढ़ाई गई हैं.

Read More  JK NEET UG काउंसलिंग का पहला राउंड खत्म, क्या मिला आपको? | JK NEET UG Allotment Result
College Name Previous Seats New Total Seats
Shri Shankaracharya Institute of Medical Sciences, Bhilai 150 200
Shri Balaji Institute of Medical Sciences, Raipur 150 250
Abhishek Mishra Memorial Medical College and Research, Bhilai 100 150

कुल मिलाकर, इस round में MBBS और BDS के लिए 938 सीटों पर admission होगा, जिसमें 540 सीटें MBBS के लिए और 398 सीटें BDS के लिए हैं. ये उन छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा मौका है जिन्हें पहले round में निराशा मिली थी.

 

Counselling के लिए जरूरी बातें और सावधानियां

DME ने सभी छात्रों को आगाह किया है कि वे किसी भी unauthorized person या agent के चक्कर में न पड़ें. Counseling की पूरी process ऑनलाइन ही होती है, और आपको सारी जानकारी DME की official website www.cgdme.in पर मिलेगी.

अगर आपको दूसरे round में सीट मिलती है और आप admission नहीं लेते हैं, या admission लेने के बाद सीट छोड़ देते हैं, तो आपकी registration fee वापस नहीं होगी. जो छात्र पहले किसी government college में admission ले चुके हैं और अब private college में जाना चाहते हैं, उन्हें registration fee का difference amount भी देना होगा. मेरा मानना है कि आप सारे नियमों को अच्छे से पढ़ लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो. यह एक बहुत ही transparent process है, बस आपको सही जानकारी के साथ आगे बढ़ना है.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को आपकी पसंद का कॉलेज मिल जाए. अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप official website पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Read More  AAI Senior Assistant Result 2025: कट-ऑफ जारी, पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट | AAI Result

 

 

 

Leave a Comment