महाराष्ट्र बोर्ड SSC HSC टाइम टेबल 2026: जानिए कब आएगा आपका डेट शीट | Maha Board Date Sheet 2026

Maha SSC HSC Time Table 2026 : महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) के उन सभी Students के लिए एक ज़रूरी खबर है जो अपनी Date Sheet 2026 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) जल्द ही official website पर टाइम टेबल जारी करने वाला है. बहुत से बच्चे मुझसे पूछ रहे हैं कि आख़िर ये कब तक आएगा, तो मैं आपको बता दूं कि Board इसकी तैयारी में लगा हुआ है. आपको ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, जैसे ही यह Time Table आएगा, आप mahahsscboard.in पर जाकर इसे PDF format में download कर पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

MSBSHSE Time Table Release Date 2026: Time Table Kab Tak Aayega?

आप सब जानते हैं कि आमतौर पर Maharashtra Board अपना Date Sheet November के महीने में रिलीज़ करता है. पिछले साल भी यह November के आस-पास ही आया था.

  • Official Sources के हिसाब से, इस बार भी उम्मीद है कि November 2025 तक आपको पूरा Subject-wise Time Table मिल जाएगा.
  • ये भी चर्चा है कि CBSE ने अपनी Date Sheet 2026 थोड़ा जल्दी जारी कर दी है, इसलिए Maharashtra Board भी Students को तैयारी का ज़्यादा समय देने के लिए ये काम जल्द ही कर देगा.
  • आपको अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए और official updates पर नज़र बनाए रखनी चाहिए.

 

Maharashtra Board Exam Schedule 2026: Tentative Dates Aur Practical Exams

 

अभी 2026 के लिए exact dates तो नहीं आई हैं, लेकिन पिछले Records को देखकर हम Tentative Dates का एक अंदाज़ा लगा सकते हैं. ये Dates आपकी Planning में बहुत मदद करेंगी.

Read More  इसरो NRSC भर्ती: बिना एग्जाम और इंटरव्यू के पाएं नौकरी | ISRO Recruitment
Exam Name Expected Theory Exam Dates Expected Practical/Oral Exam Dates
HSC (12th) February 11 से March 11, 2026 के बीच January से February 2026
SSC (10th) February 21 से March 17, 2026 के बीच February 2026

अगर खुदा न खास्ता कोई Student Main Exam में पास नहीं हो पाता, तो उनके लिए Supplementary Exam भी होती है. HSC और SSC दोनों की Supplementary Exams July 2026 के आस-पास होने की उम्मीद है.

 

SSC HSC Passing Marks Aur Grading System 2026

 

ज़्यादातर Students को यह Clear नहीं होता कि असल में पास होने के लिए कितने Marks चाहिए. इस Doubt को मैं यहाँ एकदम Clear कर देता हूँ:

  • Passing Criteria: Maharashtra Board में SSC और HSC दोनों के लिए, आपको हर Subject में कम से कम 35% Marks लाने होते हैं.
  • Theory और Practical/Internal Marks: Science जैसे Subjects में, आपको Theory और Practical/Internal Assessment दोनों में अलग-अलग Pass होना ज़रूरी है. सिर्फ़ Total 35% लाने से काम नहीं चलेगा, आपको दोनों हिस्सों में Minimum Marks लाने होंगे.

Grading System: Students को जो Grades मिलते हैं, वो उनके Percentage पर इस तरह से तय होते हैं:

Percentage Range Division/Grade
75% और उससे ऊपर Distinction (सर्वोच्च)
60% से 74% First Division
45% से 59% Second Division
35% से 44% Pass Grade
35% से कम Failed/Essential Repeat

 

Maha Board Time Table Download: Date Sheet Kaise Download Karen?

 

जब Date Sheet आ जाएगी, तो उसे download करना बहुत आसान होगा. आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है:

  1. सबसे पहले आपको Maharashtra Board की official website mahahsscboard.in पर जाना होगा. (आप इस लिंक पर Click करके भी सीधा जा सकते हैं: https://www.mahahsscboard.in/)
  2. website के Homepage पर Latest Notifications या Timetable Section में ‘Timetable for HSC 2026’ या ‘Timetable for SSC 2026’ का Link देखें.
  3. Link पर Click करते ही, आपका Time Table PDF format में खुल जाएगा.
  4. उसे Download कर लें और Print Out निकालकर अपनी Study Table पर ज़रूर लगा लें.
Read More  TNUSRB Police Bharti 2025: 2833 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती शुरू | TNUSRB Police Bharti

 

Exam Day Instructions: ज़रूरी Guidelines Aur Timings

 

Time Table आने के बाद आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, लेकिन Exam Hall के कुछ rules जानना बहुत ज़रूरी हैं ताकि End Moment पर कोई दिक्कत न हो:

  • Exam Timings Update (10 Minutes Rule): Board ने अब Paper पढ़ने के लिए 10 Minute पहले देने वाला Rule ख़त्म कर दिया है. इसके बजाय, अब आपको Total Exam Duration में 10 Extra Minutes लिखने के लिए End में मिलेंगे.
    • Example: अगर आपका Paper 11 am से 2 pm तक का है, तो अब वह 11 am से 2:10 pm तक होगा.
  • Admit Card: Exam देने जाने से पहले अपना Admit Card ज़रूर ले जाएं. इसके बिना Entry नहीं मिलेगी.
  • Electronic Devices: कोई भी electronic devices, जैसे Mobile Phone या Smart Watch, Exam Hall के अंदर ले जाना मना है. सिर्फ़ Simple Analogue Watch की ही इजाज़त है.
  • Reporting Time: आपको Exam शुरू होने से कम से कम 30 minutes पहले अपने Exam Centre पर पहुंचना होगा.

अपनी Revision पर पूरा ध्यान दीजिए. इन Details को ध्यान में रखकर आप अपनी तैयारी को और मज़बूत बना सकते हैं. पूरी ईमानदारी और Planning के साथ पढ़ाई करते रहें. All the best!

Leave a Comment