Maharashtra Police Recruitment : जो नौजवान पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने 15,000 Police Personnel की भर्ती को मंज़ूरी दे दी है. काफी समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे, जिससे उनमें मायूसी थी, पर अब Cabinet के इस फैसले से भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद है कि ये भर्ती process जल्दी शुरू हो जाएगा. इस भर्ती का official notification जल्द ही mahapolice.gov.in पर जारी किया जाएगा.
इस भर्ती अभियान में मुख्य रूप से Police Constable के पद भरे जाएंगे, पर दूसरे पदों के लिए भी मौका मिल सकता है. अगर आप इसके लिए apply करने की सोच रहे हैं, तो कुछ basic eligibility criteria को जानना ज़रूरी है. जैसे, आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, पर reserved categories के लिए इसमें छूट दी गई है. Educational Qualification की बात करें तो आपको कम से कम 12th pass होना चाहिए. Physical Eligibility में भी कुछ standards तय किए गए हैं, जैसे male candidates के लिए height 165 cm और female candidates के लिए 155 cm होनी चाहिए.
Maharashtra Police Bharti में selection के लिए तीन main stages होते हैं. सबसे पहले Physical Test होता है, फिर Written Exam और आखिर में Interview होता है. Physical Test कुल 50 marks का होता है. इसमें male candidates के लिए 1600 meters की दौड़ (20 marks), 100 meters की दौड़ (15 marks) और shot put (15 marks) शामिल है. वहीं, female candidates के लिए 800 meters की दौड़ (20 marks), 100 meters की दौड़ (15 marks) और shot put (15 marks) होता है. ये test qualify करने के बाद ही आप Written Exam दे पाएंगे.
Written exam 100 marks का होता है, जिसमें 100 objective questions आते हैं. इसमें General Knowledge & Current Affairs, Mathematics, Marathi Grammar और Intellectual Test जैसे subjects से 25-25 सवाल पूछे जाते हैं. हर सवाल 1 number का होता है और इसे हल करने के लिए 90 minutes का समय मिलता है.
अगर आप इस भर्ती के लिए serious हैं, तो आपको अभी से ही इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए. Physical Test के लिए दौड़ने और exercise करने की practice शुरू कर दें. Written exam के लिए syllabus के हिसाब से पढ़ाई करें और पुराने सालों के question papers को भी solve करें. ये एक बहुत अच्छा मौका है, और इस बार competition भी काफी तगड़ा होगा. मेरी सलाह है कि आप पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी करें ताकि आप इस बार police में भर्ती होकर अपना सपना पूरा कर सकें.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…